Social Icons

Tuesday, February 27, 2007

शूटिंग नहीं क्रिकेट



क्रिकेटर युवराज सिंह के साथ अफेयर को लेकर चर्चित रहने वाली हीरोइन किम शर्मा के पास अब नाममात्र फिल्में ही बची हैं। ऐसे में अगर वे फिल्मों के बजाय क्रिकेट को प्राथमिकता दें, तो लोगों का हैरान होना वाजिब है। अरे भई, इसका मतलब यह नहीं कि युवराज की तरह किम भी क्रिकेट खेलना शुरू करेंगी।

दरअसल, हुआ यह कि क्रिकेट विश्व कप शुरू होने के करीब है, इसलिए किम ने अपनी फिल्मों के निर्माताओं को यह बता दिया है कि इस दौरान वे किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं करेंगी। संभावना है कि मैच देखने के लिए वे वेस्ट इंडीज चली जाएं। दूसरे देशों में तो यह व्यवस्था है कि वहां के क्रिकेट खिलाड़ी विदेशी दौरों में अपनी प्रेमिकाओं को भी साथ रखते हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट में ऐसा नहीं होता और यदि किसी खिलाड़ी की प्रेमिका ऐसा करना चाहें, तो उन्हें अपने स्तर पर ही सारी व्यवस्थाएं करनी होती हैं। किम की एक फिल्म के निर्माता ने इस बात को माना है कि किम के फरमान के बाद उनकी फिल्म का शूटिंग शेडयूल गड़बड़ा गया है, लेकिन निर्माता अभी खुलकर सामने नहीं आना चाहते। अपनी फिल्मों की जगह क्रिकेट में रमने वाली किम से और कोई उम्मीद भी नहीं की जा सकती, क्योंकि इसी को लव कहा जाता है।

दोस्त की सलामती


बहुत दिन हुए वो तूफ़ान नही आया,
उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ,
उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए,
आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए,
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं,
अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले लूं

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update