रमेश: सुना है लाॅक डाउन में घरेलू हिंसा के मामले .....
काफी बढ़ गये है,
तुम्हारे यहां क्या हाल है?
सुरेश: हम तो टाइम से बर्तन,
झाड़ू,
पोंछा कर देते हैं,
फिर हम क्यों पिटेंगे?
###@###
शादी में एक आदमी ने *3-4 गुलाबजामुन* लिये और सबको *थोड़ा-थोड़ा खा-खाकर* प्लेट में रख रहा था।
किसी ने पूछा कि भाई साहब *मीठा* है या नहीं ये *चेक* कर रहे हो क्या ?
तो वो बोला:- नहीं-नहीं.. अब ये साले प्लेट में *लुढ़ककर* रायता-आचार-चटनी मेंं नहीं *घुसेंगे'* !
####@###
आज क्या हुआ पता है: --
एक आदमी घर बैठे बैठे इतना बोर हो गया कि सब्जी के ठेला वाले से बोला कि तू थोड़ी देर टीवी देख मैं तेरा ठेला लेकर कालोनी का चक्कर लगा कर आता हूँ ।
वो बोला कि मैं तो पीछे वाली गली में रहता हूँ ।सब्जी वाला तो मेरे घर बैठा है ।।।।
###@###
No comments:
Post a Comment