
Thursday, November 29, 2007
मन मछेरा हो गया
तुम हृदय के द्वार पर आए
उजेरा हो गया
आँसुओं ने एक लिख डाली कथा
थी छिपी जिसमें घरौंदे की व्यथा
किंतु तिनके बीन तुम लाए
बसेरा हो गया
इस जगत ने झूठ ही हमको दिया
हमने तेरी आँख से सच को पिया
अब निशा का तम भले छाए
सवेरा हो गया
तुम हृदय सागर तलक जाओ ज़रा
सीप के मोती उठा लाओ ज़रा
मन हमारा मीन बिन पाए
मछेरा हो गया
चल रहा हर पाँव तपती रेत पर
क्यों न सुस्ता लें ज़रा-सा खेत पर
रास्ते को क्या कहा जाए
लुटेरा हो गया
उजेरा हो गया
आँसुओं ने एक लिख डाली कथा
थी छिपी जिसमें घरौंदे की व्यथा
किंतु तिनके बीन तुम लाए
बसेरा हो गया
इस जगत ने झूठ ही हमको दिया
हमने तेरी आँख से सच को पिया
अब निशा का तम भले छाए
सवेरा हो गया
तुम हृदय सागर तलक जाओ ज़रा
सीप के मोती उठा लाओ ज़रा
मन हमारा मीन बिन पाए
मछेरा हो गया
चल रहा हर पाँव तपती रेत पर
क्यों न सुस्ता लें ज़रा-सा खेत पर
रास्ते को क्या कहा जाए
लुटेरा हो गया
Labels:
गीत और कविता
Subscribe to:
Comments (Atom)
Popular Posts
-
लड़का :- अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो ? लड़की:- तो क्या में ऐसा समझती कि जो लड़का पूरा पेपर कंप्लीट कर सकता था, लेकिन वो ऑब्जेक्ट...
-
लड़का - मुझसे शादी कर लो मेरा बहुत लंबा है लड़की - क्या लड़का - अनुभव लड़की - ओके मेरा भी काफ़ी गहरा है लड़का - क्या लड़की...
-
क्लास में शोर हो रहा था टीचर नही था , प्रिन्सिपल क्लास में आ कर पूछता है -किस का पीरियड चल रहा है ? 4 लड़कियाँ शरमाते हुए:- सर ...
-
एक लड़की थी, दीवानी सी सचिन पे वो मारती थी चोरी-चोरी चुपके-चुपके हरभजन को चिठ्ठिया लिखा करती थी नज़रें झुका के, शर्मा ...
-
Kiss is not like Nokia...Connecting People Kiss is not like Nike...Just Do It Kiss is not like Pepsi...ये दिल माँगे मोर But Kiss is lik...
-
पत्नी:- में नहा कर बाहर आई तो सामने ससुर जी आ गये पति:- फिर तुमने क्या किया पत्नी:- करती क्या, टॉवेल उपर करके उसका घूँघट बना लिया **...