कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन
बचपन आए ना वापस जाके,निवेदन मत पिता से है एक,
अपने लिए बच्चो का बचपन
ना च्हिनो , फिर लौट के ना आएगा
हमने खोया है उनका तो ना लूटे.,
अपने लिए मत भेजो शाला मे
खेलने दो उन्हे पढ़ने के साथ
कोई पूछे तो मत सरमाओ
शाला का नाम बताने मे
चाहे छोटी ही भले ना हो शाला
कम नंबर आए तो दाँतो मत
क्लास मे हर कोई नंबर 1 नाही होता
हर कोई अंबानी नाही होता
बहोत से इंसान भी होते है
इंसान बन जाए मुस्कुराना
सीख जाए ,मुस्कान उनकी
सब गम पिघला देती है
ना लूटो बचपन बच्चो का
आज हम गाते है .कल वो ना गाए
कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन