Social Icons

Saturday, May 24, 2008

कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन

कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन

बचपन आए ना वापस जाके,निवेदन मत पिता से है एक,
अपने लिए बच्चो का बचपन
ना च्हिनो , फिर लौट के ना आएगा
हमने खोया है उनका तो ना लूटे.,
अपने लिए मत भेजो शाला मे
खेलने दो उन्हे पढ़ने के साथ
कोई पूछे तो मत सरमाओ
शाला का नाम बताने मे
चाहे छोटी ही भले ना हो शाला
कम नंबर आए तो दाँतो मत
क्लास मे हर कोई नंबर 1 नाही होता
हर कोई अंबानी नाही होता
बहोत से इंसान भी होते है
इंसान बन जाए मुस्कुराना
सीख जाए ,मुस्कान उनकी
सब गम पिघला देती है
ना लूटो बचपन बच्चो का
आज हम गाते है .कल वो ना गाए
कोई लौटा दे मेरे बीते हुए दिन

Wednesday, May 21, 2008

हम भी अगर क्रिकेटर होते

Hum bhi agar crickter hote
हम भी अगर क्रिकेटर होते



हम भी अगर क्रिकेटर होते नाम जंबो ,वॉल हमरे भी होते
दाम इन जैसे हम पर भी लगते
हम भी अगर क्रिकेटर होते
बोलियाँ हम पर भी लगते
माल्या , शारुख, अंबानी लड़ते
मूशकूराती प्रीति हमे खरीद ते
हम भी अगर क्रिकेटर होते
बांधते गले मे नामके इनके पत्ते
धूप मे नेहा नाचती हम खेलते
अंगो को नेहा के लोग देखते
छा के चौके ना कोई देखते
हम भी अगर क्रिकेटर होते
लोग नाच देखने है आते
करे क्या बंधना है जो पत्ता
देखे ना देखे डालना है जो पत्ता
हम भी अगर क्रिकेटर होते

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update