Social Icons

Monday, June 30, 2008

कतरा कतरा आंसू - Katra Katra Aansoo

कतरा कतरा आंसू - Katra Katra Aansoo

कतरा कतरा आंसू बहेते रहे,
और हम उन्हे सूखा ना पाए,
इस से बड़ी वफ़ा की मिशाल क्या होगी,
वो रोए हमसे लिपटकर किसी और के लिए,
और हम मना भी ना कर पाए.......


*******************************



जान से भी ज़्यादा उन्हे प्यार किया करते थे,
याद उन्हे दिन रात किया करते थे,
अब उन राहो से गुज़रा नही जाता,
जहां बैठ कर उनका इंतेज़ार किया करते थे.!

अंधेरों में चमकता - Andhero mein Chamakta

अंधेरों में चमकता - Andhero mein Chamakta


अंधेरों में चमकता जो सितारा ढूँढ लेते हैं
गमों में भी वो खुशियों का सहारा ढूँढ लेते हैं

कि जिनके दिल में है हरदम जुनूं हाँ जीतने का बस
वो हर तूफान में अपना किनारा ढूँढ लेते हैं

पता हमने कभी ना आँसुओं को भी दिया अपना
न जाने फिर वो कैसे घर हमारा ढूँढ लेते हैं

ये उनकी बादशाहत है या समझूँ मैं हकीकत ही
कि खुद में ही खुदा का वो नज़ारा ढूँढ लेते हैं

मेरी जो मुस्कुराहट गुम हुई तो मिल नहीं पाई
चलो आओ जरा उसको दुबारा ढूँढ लेते हैं

हमें अब पड़ गई आदत है अद्भुत फाकामस्ती की
हमारा क्या, कहीं भी हम, गुजारा ढूँढ लेते हैं......

उस को मेरा हल्का सा - Usko mera Halka Sa

उस को मेरा हल्का सा - Usko mera Halka Sa

उस को मेरा हल्का सा एहसास तो है
बे-दर्द सही वो मेरी हमराज़ तो है.........


वो आए ना आए मेरे पास लेकिन
शिद्दत से मुझे उसका इंतेज़ार तो है.........


अभी नहीं तो क्या हुआ मिल ही जाएगी कभी
मेरे दिल में उस से मिलन की आस तो है.......


प्यार की गवाही मेरे आँसुओं से ना माँग
बरसती नहीं आँखें मगर दिल उदास तो है........



Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update