Social Icons

Sunday, June 26, 2011

Pati Patni Hindi Jokes | Husband Wife Jokes

एक भिखारी-  ओह सुंदरी ! अँधा हूँ. सवा पाँच रुपया दे दे..

पति पत्नी से बोला -  दे दे, तुझे सुंदरी बोला है तो हर हाल में अँधा है...

**************************

पति - इस जीवन से मैं तंग आ गया हूँ! हे प्रभु मुझे उठा ले.

पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले.

पति - तो प्रभु, मैं अब अपनी मर्ज़ी वापिस लेता हूँ, तू इसकी ही सुन ले.

**************************

पत्नी:- अगर मैं गुम हो जाऊँ तो तुम क्या करोगे ?

पति:- मैं अख़बार मे इश्तेहार दूँगा.

पत्नी:- क्या लिखवाओगे?

पति:- "जिसको मिली उसी की"

Wednesday, June 22, 2011

Sexy hot jokes in hindi

एक आदमी अपनी नौकरानी से प्यार करते हुए बोला - तुम तो मेरी बीबी से भी मीठी हो.

नौकरानी ने कहा - मुझे पता है.

आदमी बोला- कैसे पता है.

नौकरानी बोली - आपका ड्राइवर भी यही बोलता है.

****************************

80 साल का बूढ़ा आदमी डॉक्टर से बोला- डॉक्टर साब मेरी 20 साल की बीबी प्रेग्नेंट है. मैं बहुत खुश हू. कोई सलाह मेरे लिए.

डॉक्टर:- ठीक है. एक किस्सा सुनो. एक शिकारी शिकार पे जाता ही लेकिन ग़लती से बंदूक की जगह छाता ले जाता है. जंगल में सामने से एक शेर आजाता है. शिकारी छाता निकाल के गोली चला देता ही शेर मर जाता ही .

बूढ़ा आदमी:- इम्पॉसिब्ल, किसी और ने मारी होगी

डॉक्टर:- बिल्कुल सही!

****************************

पति और पत्नी ने सेक्स करने का एक कोड बनाया की - मशीन में कपड़े धोने है

रात में पति ने सेक्स के लिए कहा तो पत्नी नखरे दिखाने लगी. पति सो गया.

आधी रात में पत्नी का मूड बना तो बोली की चलो मशीन में कपड़े धोते हैं.

पति बोला - जब मैं कह रहा था तो नखरे दिखा रही थी. अब चुप चाप सो जाओ. मेने कपड़े हाथ से ही धो लिए हैं.

Saturday, June 18, 2011

Sardar hot sms and jokes

सुहाग रात के समय पत्नी बोली :- पीछे नही आगे डालते हैं

सरदार: तुझे कैसे पता?

पत्नी: मेरा दोस्त मेरे आगे से डालता था

सरदार: चुप कर मेरा दोस्त मेरे पिछे डालता था

**********************

एक सरदार अपनी कार के बगल में पेशाब कर रहा था.

एक विदेशी ने पूछा:- आपके यहाँ पोलीस नहीं पकड़ती ?"

सरदार बोला:- नहीं हमारे यहाँ खुद पकड़ना पड़ता है !"

**********************

सांता:- मुर्गे कैसे दिए?

दुकानदार:- Rs 50, Rs 40 और Rs. 10

सांता:- Rs 10, इतना सस्ता क्यों?

दुकानदार:- इसे AIDS है.

सांता:- दे दो मुझे खाना है, गा#@ थोड़ी मारनी है!

Sunday, June 12, 2011

Santa Banta Hot Jokes in Hindi

एक आदमी ने फोन किया और पूछा हेलो, इस इट 221714?

प्रीतो: हिन्दी मे बोलो.

आदमी:दो-दो-एक-सात चोदा?

प्रीतो: नही सर, तीन-तीन-एक-सात चोदा, 331714.

****************************

पप्पू ने अपने Parents को सेक्स करते देखा..

पप्पू:- पापा, क्या कर रहे हो?

सांता:- पेट्रोल भर रहा हूँ.

पप्पू:- Average चेक करावाओ, अभी तो बंता अंकल डाल कर गये हैं.

****************************

सांता:- भाई साहब एक कॉन्डोम देना. मैने गर्ल फ्रेंड को गिफ्ट देना है.

दुकानदार:- इस पर कवर चड़ा दूं.

सांता:- अर्रे नई यह तो कवर है गिफ्ट तो मेरे पास है

Monday, June 06, 2011

Dirty SMS Hindi Jokes

माँ :- बेटी अब तुम 16 साल की हो गई हो.
वक़्त आ गया है सेक्स के बारे मैं जानने का..

बेटी:- जी अम्मी. “पूछें क्या पूछना है”.

**************************

पत्नी और मोबाइल:
दोनो ही दूसरों के अच्छे लगते है.
दोनो ही नये अच्छे लगते है.
दोनो को ही रात भर चार्ज करना पड़ता है.

**************************

पप्पू: पापा, आप पापा कैसे बने?
पिता: ओये पुत्तर, पा पा के!

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update