एक भिखारी- ओह सुंदरी ! अँधा हूँ. सवा पाँच रुपया दे दे..
पति पत्नी से बोला - दे दे, तुझे सुंदरी बोला है तो हर हाल में अँधा है...
**************************
पति - इस जीवन से मैं तंग आ गया हूँ! हे प्रभु मुझे उठा ले.
पत्नी - नही भगवान, मेरे पति से पहले मुझे उठा ले.
पति - तो प्रभु, मैं अब अपनी मर्ज़ी वापिस लेता हूँ, तू इसकी ही सुन ले.
**************************
पत्नी:- अगर मैं गुम हो जाऊँ तो तुम क्या करोगे ?
पति:- मैं अख़बार मे इश्तेहार दूँगा.
पत्नी:- क्या लिखवाओगे?
पति:- "जिसको मिली उसी की"