Social Icons

Monday, July 25, 2011

Desi Indian Jokes | Hot Jokes

कॉलेज गर्ल फीस काउंटर पर खड़ी थी

फीस क्लर्क से बोली:-  सर, ले लो ना

क्लर्क:- 2 मिनट रूको आराम से लूँगा

लड़की:- अरे जल्दी ले लो फिर नही दे पाउंगी, मेरा पीरियड शुरू होने वाला है 

************************

ए दोस्त तेरी यारी,

मुझे दुनिया में सबसे प्यारी,

सारी दुनिया ने तेरी मारी,

तो क्या तुझको नही प्यारी मेरी यारी

अगर है प्यारी,

तो अब तू झुक मेरी बारी

************************

एक दिन एक बूढ़ा रोमॅंटिक मूड में अपनी बीवी से बोला"-

डार्लिंग, मैं तुम्हारे लिए आसमान से तारे तोड़ लौंगा

बूढ़ी:- बें*चोड़, मूह से मूंगफुली तो तोड़ी नही जाती और गान्ड से अखरोट तोड़ने के सपने देख रहा है

Wednesday, July 20, 2011

Non Veg Jokes In Hindi

सायने कहते हैं की औरत के हाथ में बरकत होती है

बिल्कुल सच बात है ये!!

जो 1 इंचे की चीज़ को हाथ में लेते ही 6 इंच का बना देती है.

************************

एक बार सपने मैं किसी नई मुंगेरी लाल की गांड मार ली.

अगले दिन मुंगेरी लाल ने अपना बॅंक अकाउंट बंद करवा दिया.

क्यों???

क्योंकि उस के बैंक के बाहर लिखा था "हम आपके सपनो को हक़ीकत मैं बदल देंगे"

************************

एक पागल नंगा बाज़ार में घूम रहा था

उसका औज़ार बहुत बड़ा था,

एक औरत ने देखा तो बोली

हमारा देश तरक्की कैसे करेगा

सारे काम के आदमी तो पागल है

Friday, July 15, 2011

Hindi Sexy jokes | Desi jokes

एक महान आदमी का विचार 

मैं सिर्फ़ उन्ही दिनो को सेक्स करता हूँ
जो "T" से स्टार्ट होते है
Tuesday, Thursday, Thanksgiving,
Today, Tomorrow, Thaturday, Thunday..
Every Thucking Day!

************************

दुनिया के 5 सबसे मुश्किल काम:

  1. मुर्दे की मूठ मारना
  2. ज़िराफ़ की गाड़ मारना
  3. चिंटी के BooBs दबाना
  4. मच्छर के लिए Condom बनाना
  5. कुतिया के लिए ब्रा बनाना

************************

एक बार एक औरत डॉक्टर के पास गयी और बोली:-
मेरे पति का सामान बहुत बड़ा है जब वो डालता है तो दिल को लगता है

डॉक्टर:- उसको ले आओ ऑपरेशन कर के छोटा कर देता हूँ

औरत:- अरे नही डॉक्टर साब, मेरा दिल थोड़ा सा ऊपर कर दो

Sunday, July 10, 2011

Santa banta hindi jokes sms

जीतो:-  देखो वो आदमी मुझे घूर-घूर के देख रहा है.

संता:-  वो तो कबाड़िया है, रद्दी पे नज़र रखना उसकी आदत है

*************************

संता की रोटी के उपऱ से चूहा निकल गया.

संता:- अब मैं ये रोटी नही खाउगा.

बंता:- खा ले बेटा, चूहे ने कौन सी चप्पल पहनी हुई थी..

*************************

संतो:- आप बहुत मोटे हो गये हो.

संता:- तुम भी तो कितनी मोटी हो गयी हो,

संतो:- मैं तो मा बनने वाली हू!

संता:- मैं भी तो बाप बनने वाला हू.

Sunday, July 03, 2011

laloo yadav hindi jokes

लालू राबड़ी से:- अगर तुम बताओ की इस बैग के अंदर क्या है, तो सारे अंडे तुम्हारे, अगर बताओ कितने अंडे तो 8 के 8 तुम्हारे, और अगर तुम बता दो की अंडे किसके हैं तो वो मुर्गी भी तुम्हारी.

राबड़ी:- लालू जी, कोई हिंट दो ना ?

******************************

लालू प्रसाद यादव का बेटा 1000 वॉट के बल्ब पर लालू यादव का नाम लिख रहा था.

लालू यादव:- बिटवा, ई का करत हो?

बेटा:- आपका नाम रोशन कर रहा हू.

******************************

राबड़ी:- रात को आप पी करके गटर में गिर गये थे.

लालू:- क्या बताऊं, सब ग़लत संगति का असर है, हम 4 दोस्त... 1 बॉटल, और वो तीनो कम्बख्त पीतें नहीं. इसी लिए ज़्यादा हो गई

Friday, July 01, 2011

Hindi Husband Wife Jokes

पत्नी : जब आप बाहर जाते हैं तो मुझे डर लगा रहता है...

पति: चिंता मत करो डार्लिंग! मैं जल्दी आ जाया करूँगा...

पत्नी: इसी बात का तो डर लगा रहता है..

****************************

पति: - आज सुबह ना जाने किसका मुह्न देखकर उठा था की दिन का खाना
नसीब नही हुआ.

पत्नी: - मेरी माने तो बेडरूम मे लगे आईने को हटा दो वरना रोजाना यही शिकायत रहेगी.

****************************


थप्पड़ मारने पर नाराज़ पत्नी से पति बोला:-
"आदमी उसी को मारता है जिस से प्यार करता है."

पत्नी ने पति को 2 थप्पड़ मारे और
बोली:- "आप क्या समझते हैं मैं आपसे प्यार नही करती"

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update