Social Icons

Friday, September 30, 2011

Funny Sardar jokes - सरदार जोक्स | सरदार के चुटकुले

3 सरदार परीक्षा के बाद क्लास से बाहर मिले

पहला सरदार:- यार मुझे कुछ नही आता था मैं पेपर खाली छोड़ आया हूँ.

दूसरा सरदार:- मैं भी!

तीसरा सरदार:- ओह यार, टीचर समझेगी हमने चीटिंग की है.


***************************

सरदार जी अपने घर से बाहर निकले और अचानक एक कौवे ने सरदार जी के सिर पर टट्टी कर दी !

सरदार नी टिश्यू लेकर बाहर आई !

सरदार जी गुस्से से बोले:- अब किसकी गांड़ सॉफ करोगी, कौवा तो उड़ गया!

***************************

एक ट्रेन बहुत टाइम बाद चली.!

मुस्लिम कहता है:- या अली बला टली.!

हिंदू कहता है:- जय बजरंग बली.!

सरदार कहता है:- अर्रे अली और बली, ट्रेन अपनी नही, साथ वाली चली !!!

Sunday, September 25, 2011

Shaadi se pehle - Shaadi ke baad

शादी से पहले - मैने प्यार किया
शादी के बाद - ये मैने क्या किया?

शादी से पहले - कुछ कुछ होता है
शादी के बाद - कुछ नही होता है

शादी से पहले - दिल तो पागल है
शादी के बाद - दिल तो पागल था

शादी से पहले - एक दूजे के लिए
शादी के बाद - सिर्फ़ बच्चो के लिए

शादी से पहले - दिलवाले दुल्हनिया ले जाएँगे
शादी के बाद - बाकी लोग सुखी हो जाएँगे

शादी से पहले - चंद्रमुखी
शादी के बाद - ज्वालामुखी

शादी से पहले - कुँवारा बाप
शादी के बाद - बेचारा बाप

शादी से पहले - टाइटॅनिक
शादी के बाद - मॉर्गेज

शादी से पहले - हम आपके है कौन?
शादी के बाद - बर्बादी का रीज़न

शादी से पहले - आओ प्यार करें
शादी के बाद - और भी कुछ काम करें?

शादी से पहले - चल छय्या छय्या
शादी के बाद - आह आब लौट चले

शादी से पहले - हम आपके दिल मैं रहते हैं
शादी के बाद - हम आपके घर मैं रहते हैं

शादी से पहले - आरज़ू
शादी के बाद - आसू

शादी से पहले - सोल्जर
शादी के बाद - गुलाम

शादी से पहले - प्यार तो होना ही था
शादी के बाद - मेरी साथ एसा क्यू हुआ

शादी से पहले - जीवन साथी
शादी के बाद - बच्चो के बाद, बन गये हाथी

शादी से पहले - बादशाह
शादी के बाद - एस बॉस

शादी से पहले - लैला मजनू
शादी के बाद - दोनो मजनूं

शादी से पहले - ताज महल
शादी के बाद - पुरानी हवेली

शादी से पहले - तम्माना
शादी के बाद - तमाशा

Tuesday, September 20, 2011

Pappu jokes - पप्पू

हमारे एक दोस्त पप्पू ने एक लड़की फसाई और काफ़ी टाइम डेट्स पे जाने के बाद आख़िर उसको एक दिन रात को सेक्स करने के लिए माना ही लिया.

होटेल के रूम में जब वो लड़की के साथ सेक्स करने लगता है तो लड़की बोलती है.

लड़की:- “कॉंडम के बिना करो ना”

पप्पू:- “नही नही, अगर मुझे एड्स हो गया तो?”

लड़की बिंदास होके बोली:- “अर्रे पागल घबराओ मत नही होगा, बाकी सब तो कॉंडम पहन के ही करते है ना“

***************************

पप्पू की लड़कियो से पंगे लेने की आदत से सब दुखी थे और रोज उसको गलिया पड़ती तही.

तो उसके प्रिन्सिपल ने कहा की आज तुझे भगवान के आगे कसम खानी होगी की लड़कियो को तंग नही करूँगा.

प्रिन्सिपल उसको स्कूल के अंदर बने मंदिर में ले गया और बोला.

प्रिन्सिपल:- “चल अब भगवान के आगे कसम खा”

पप्पू भी हरामी था, दिमाग़ में आइडिया आया और बोला

पप्पू:- “मैं कसम ख़ाता हूँ की आज के बाद हर लड़की को मा समझूंगा”

और ये बोल के धीरे से बोला, जो प्रिन्सिपल सुन ना सका. अपने होने वाले बच्चो की



***************************

एक बार पप्पू अपने कज़िन को मिलने कॉलेज गया

वहाँ पे एक से बढ़कर एक सुंदर लड़किया थी

अचानक पप्पू ने एक लड़की की जीन्स की बैक साइड पे जहाज़ (प्लेन) बना देखा

काफ़ी देर तक वो उस लड़की को देखता रहा. लड़की ने ये देखा और पप्पू का मज़ाक उड़ते के लिए बोली.

लड़की:- “अरे, क्या पहले कभी जहाज़ नही देखा?”

पप्पू:- “जी जहाज़ तो मेने बहुत देखे है, पर ऐसा शानदार एरपोर्ट पहले कभी नही देखा“

Saturday, September 10, 2011

Hindi sardar jokes - सरदार जोक्स

मालिक मकान:- ओक, मैं तुमको किराया देने के लिए और 3 दिन की मोहलत देता हूँ.

सरदार जी:- ठीक है जी, में दीवाली, होली और क्रिसमस, ये 3 दिन सेलेक्ट करता हूँ.


***************************

एक सरदार सुहाग रात को अपनी बीबी से बोला:- मेरी 3 कमज़ोरियाँ हैं एक है हुस्न, दूसरी है औरत. बीबी बहुत खुश हुई और पूछा तीसरी?

सरदार बोला:- मर्दाना कमज़ोरी…!


************************************

सरदार जी समुंदर के किनारे पेट के बल नंगे लेते हुए थे

एक सुन्दर सी लड़की आई और सरदार जी के पिछवाड़े पर तबला बजाने लग गयी

सरदार:- “यह क्या कर रही है?”

लड़की:- “तबला बजा रही हूँ”

सरदार सीधा हो के लेट गया और बोला:- “चल अब बाँसुरी भी बजा“

Monday, September 05, 2011

Santa Banta Non Veg Adult Jokes & Dirty Humor

संता ने लड़कियो के कॉलेज के चक्कर लगा लगा आख़िर एक लड़की पटा ही ली.

कुछ टाइम दोनो में इधर उधर की बातें और डेट्स चलती रही.

एक दिन संता ने उसको फोन किया, और उसको काफ़ी मनाया की आज रात उसके पास आ जा सेक्स करते है.

लड़की ने कहा की ठीक है मैं आ ज़ाउन्गी तुम केमिस्ट से कॉंडम ले आना.

संता बड़ा खुश हुआ की चलो इसी बहाने आज पहली बार कुछ तो मिलेगा.

संता भागा भागा केमिस्ट के पास गया और केमिस्ट को बोला:- “भाई, एक कॉन्डोम का पैकेट देना”

केमिस्ट:- कौन सा फ्लेवर में चाहिए?

संता सोच में पड़ गया और कुछ देर सोचने के बाद बोला:- “छोले बटूरे वाला दे दो“

*********************************

पुलिस संता से:- तुमने भिखारी को क्यू मारा?

संता:- मैने इसे कितनी बार बोला कि मैं ऐसा वेसा आदमी नही हूँ, फिर भी बोलता है, एक बार दे दे बाबा.

*********************************

एक पार्टी में एक औरत टायलेट जाना चाहती थी.

उसने संता से पूछा:- सुसू करने की जगह दिखाओ.

संता:- नटखट औरत, पहले तुम दिखाओ.

Thursday, September 01, 2011

SantaBanta Adult Jokes

संता की ना जाने कितनी शादिया हो चुकी थी और कितने तलाक़.

पर हर बार वो कोई ना कोई लड़की ढूंड ही लेता था शादी करने को.

एसे ही शादी के बाद सुहाग रात को संता की बीवी ने मूड में आके , पहले अपनी कमीज़ उतरी, फिर अपनी सलवार और संता की तरफ सेक्सी नज़र उठा के बोली:- जानू, तुम्हे पता है ना अब क्या करना है?

संता डरते हुए:- नही नही, जो भी हो जाए पर मैं इतनी रात को कपड़े सॉफ नही करूँगा.

************************************

एक डॉक्टर संता के पीछे ब्लेड लेके भाग रहा था और चिल्ला रहा था: - “ठहर जा कुत्ते कमीने, एक बार हाथ लग जा तेरे को जान से मार दूँगा”

ये सुन कर कुछ लोगो ने डॉक्टर को पकड़ा और पूछा :- “भाई साहब हुआ क्या है, क्यू उसको मरने पे तुले हो?”

डॉक्टर रोते हुए:- ये साला है ही हरामी, पिछली 4 बार से ऐसा ही कर रहा है, नसबंदी करवाने आता है और झाँटे . कटवा कर भाग जाता है.

************************************

संता एक बार कपड़े प्रेस करवाने धोबी के पास गया.

धोबी की बीवी बाहर बैठी होती है और एक दम मस्त और चका चक माल होती है

संता की उसको देख के नियत खराब हो जाती है और वो उसको बोलता है:- “100 रुपए दूँगा, देगी?”

धोबी की बीवी भी बिंदास थी, बोली:- “500 रुपए मैं तुझे दूँगी, मेरे पति का ले ले“

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update