Social Icons

Saturday, February 25, 2012

Teacher Student School Jokes in Hindi

टीचर:- उसने खुद खुशी कर ली, उससे खुद खुशी करनी पड़ी, डिफरेन्स बताओ.

स्टूडेंट:- पहले वाला पढ़ा लिखा बेरोज़गार था, दूसरा शादी शुदा था.




*****************************


एक नये टीचर ने एक बच्चे से पूछा, "इस पक्षी के पैर देखो और इसका नाम बताओ."


बच्चे ने कहा, " पता नहीं."


टीचर ने कहा, "तुम फेल हो गये, बताओ तुम्हारा नाम बताओ."


बच्चे ने कहा "मेरे पैर देखो और नाम बताओ"


***************************


टीचर:- सच ओर वहम में क्या फ़र्क़ है ?

स्टूडेंट:- आप जो हमें पढ़ा रही हैं वो सच है, लेकिन हम सब पढ़ रहे हैं ये आपका वहम है……..

Wednesday, February 15, 2012

Daily Dirty Adult Jokes


टॅक्सी ड्राइवर:- अब तक मैं 10 प्रेग्नेंट लड़कियों को ऐयरपोर्ट छोड़ चुका हूँ

लड़की:- पर मैं तो प्रेग्नेंट नही हूँ..

टॅक्सी ड्राइवर:- अभी ऐयरपोर्ट भी तो कहाँ आया है मेडम!!

***************************

एक ग़रीब आदमी बोला: – ऐसी जिंदगी से तो मौत अच्छी!

अचानक यमदूत आया और बोला: – तुम्हारी जान लेने आया हूँ.

आदमी बोला: – लो अब ग़रीब आदमी मज़ाक भी नही कर सकता?

***************************


मालिक:- तुम बाथरूम में क्यू घुस आए, क्या तुम्हे पता नही था की मैं नहा रहा हूँ?

नौकर:- हज़ूर ग़लती हो गयी, में समझा था बेगम साहिबा है.

Friday, February 10, 2012

Sher-O-Shayari | Hindi Shayari

याद आता है तेरा बचपन का ज़माना

पतली टाँगो पर लटका हुआ पाजामा

कमर से मक्खियाँ उड़ते हुए आवाज़ लगाना

मम्मी हो गया ज़रा आकर धुलना..

***************************

आए हो मेरी जिंदगी मे तुम उजाड़ बनके

मेरे खेत मे यूँ ही चरना… हाए..

मेरे खेत मे यूँ हीं चरना तुम सांड़ सांड़ बनके..

आए हो मेरी जिंदगी मे तुम उजाड़ बनके :)

***************************


चूहे को बिल्ली लगी गोरी

दोनो मिलने लगे चोरी-चोरी

चूहा बोला ओ री

आ खेलें आँख मिचोली

बिल्ली ने चूहे को खाया

मरते मरते चूहा गुनगुनाया

ना काली ना गोरी

आई हेट लव स्टोरी!!

Sunday, February 05, 2012

School Jokes | Kids Jokes | Children jokes in Hindi

सर:- बच्चो कसम खाओ कभी शराब, सिगरेट नही पीओगे, नॉन वेज नही खाओगे.
बच्चे:- नही खाएँगे सर.
सर:- कभी लड़कियों को नही छेड़ोगे.
बच्चे:- ऑलराइट सर!
 सर:- जुआ नही खेलोगे.
बच्चे:- ओक! सर.
सर:- देश के लिए जान भी दे दोगे.
बच्चे:- दे देंगे सर, ऐसी जान का और करेंगे भी क्या!

***************************
एक बच्चे ने पापा से जूस कॉर्नर के पास पूछा-
पापाजी कोई ऐसी मशीन नही है जिसमे जूस डालो तो फल निकले?
पिता:- है, तेरी मम्मी!
उसमे मैने जूस डाला तो तू निकल आया..!!

***************************
टीचर:- बड़े हो कर तुम क्या करोगे?
स्टूडेंट:- जी शादी.
टीचर:- मेरा मतलब, क्या बनॉगे?
स्टूडेंट:- जी दूल्हा.
टीचर:- अरे, मेरा मतलब है, क्या हासिल करोगे?
स्टूडेंट:- जी दुल्हन.

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update