Social Icons

Tuesday, March 20, 2012

Kids jokes childrens jokes in hindi

लड़का:- माँ, आज मेरा दोस्त घर आ रहा है….घर के सब खिलोने छिपा दे.

माँ:- तेरा दोस्त चोर है क्या?

लड़का:- नहीं, वो अपने खिलोने पहेचान लेगा !




*************************

एक छोटा बच्चा बहुत देर से घर के बाहर खड़ा दरवाजे की घंटी बजाने की कोशिश कर रहा था.तो एक बूढ़ा आदमी आया.


बूढ़ा आदमी:- क्या कर रहे हो बेटा?

बच्चा:- अंकल, यह घंटी बजाना चाहता हूँ.

बूढ़ा आदमी (घंटी बजi के):- यह लो बज गया, अब क्या है?

बच्चा:- अब भागो!



*************************



पापा:- बेटा, अगर मेरे नदी मैं तैरने तक तुम एक ही जगह बैठे रहोगे तो मैं तुम्हे 10 रुपया. दूँगा.


बेटा:- और पापा अगर आप वापस नहीं आए,तो क्या मैं ये पैसे मम्मी से ले लूँ?

Thursday, March 15, 2012

Premi-Premika Jokes in Hindi


पुरानी कहावत है की शादी से पहले प्रेमी प्रेमिका का हाथ प्रेम की वजह से पकड़ता है, जबकि शादी के बाद आत्मरक्षा के लिए.

***************************

लड़की:- माँ आज मैने अपने फ्रेंड को खूब उल्लू बनाया!

मों:- कैसे ?

लड़की:- मैने रुपये सैंडिल मे छुपाए थे ओर वो 2 घंटे तक मेरी ब्रा मे खोजता रहा!


***************************

बाय्फ्रेंड:-कितना अच्छा हो यदि हमारी शादी इसी साल हो जाए.

गर्लफ्रेंड:- ओह तो क्या तुम्हारी शादी भी इसी साल हो रही है?

Saturday, March 10, 2012

Malkin Aur Nauker - Adult SMS Jokes


नौकरानी:-मालकिन बाबा ने कॉकरोच खा लिया. 

मालकिन:-अरे जल्दी करो उसे डॉक्टर के पास ले चलो.

नौकरानी:-आप चिंता मत करो, मैने बाबा को बेगॉन पिला दिया.

***************************

एक कस्टमर वेटर से:-वेटर देखो मेरे सूप में कॉकरोच पड़ा है. 

वेटर:- सॉरी सर,आजकल मक्खियाँ छुट्टी पर गयी हैं.

***************************

मल्लिका एक स्विम्मिंग पूल में ब्रा और पैंटी पहनकर गयी

गार्ड: मेडम यहाँ 2 पीस कॉस्ट्यूम की परमिसन नही हैं.

मल्लिका: कौन सा उतार दूँ?

Thursday, March 01, 2012

Santa Banta HOT hindi joke

जीतो:-  कल चोर आया और मेरे साथ सेक्स करके चला गया !

संता:-  तुमने उसे रोका नही?

जीतो:-  बहुत कहा रुकने के लिए, बोला कल फिर आयेगा!
 

******************************************
संता आपनी बीवी से कहता है :- " मैने लड़का माँगा था, लड़की कैसे हो गयी."
बीवी :- " तुम्हारे भरोसे रहती तो ये भी नही होती."!
******************************************
कॉल गर्ल ने बस स्टॅंड पर खड़े सरदार जी से पूछा:- सेक्स करोगे?”

संता:- ज़रूर, पर अगर मेरी वाइफ की तरह करोगी तो

कॉल गर्ल:- हाँ करूँगी बताओ वो केसे करती है?”

संता:- मुफ़्त में

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update