Social Icons

Friday, May 25, 2012

Desi Hot Hindi Jokes

पत्नी:- देखो ना वो आदमी मुझे घूर घूर के देखे जा रहा है.,
पति:- ओये, तू फिकर ना कर, वो कबाड़ी है पुरानी चीज़ो पर नज़र तो रखेगा ही.

***************************

लड़का:- पूरा अंदर गया ?”

मेडम:- हाँ गया ..

लड़का:- दर्द हुआ क्या ?”

मेडम:- बहुत हुआ

लड़का:- चलो दूसरा सैंडल ट्राइ करते है मेडम!

***************************

पहली पड़ोसन:- क्या बात है बहन, कल रात तुम 3 घंटे तक अपने पति से झगड़ती रही. जबकि रोज 20-25 मिनट ही लड़ती हो.

दूसरी पड़ोसन:- क्या बताऊं बहन,आज से ये 5 दिन के दौरे पर जा रहे हैं.

Sunday, May 20, 2012

Naughty Indian Kids Jokes


बेटा:- पापा शादी करके जब लोग परेशान ही रहते है तो शादी क्यूँ करते हैं,

पिता:- बेटा अकल बादाम खाने से नही तोड़कर खाने से आती है.

***************************
एक बच्चा अपने मम्मी पापा के साथ जा रहा था.
रोड पर दो कुत्ते सेक्स कर रहे थे. 

बच्चे ने पूछा:- ये क्या कर रहे हैं?
पापा:- बेटा आगे वाला कुत्ता पीछे वाले को सहारा दे के चल रहा है.
बच्चा:- कितना घोर कलयुग आ गया, जिसे सहारा दो साला वो ही गांड मार जाता है....

***************************

स्कूल में बच्चे के पापा ने टीचर से कहा:-
मैडम जी थोड़ी आप कोशिश करो,
थोड़ी हम करते हैं, बच्चा तो निकल ही जाएगा..

Tuesday, May 15, 2012

Jokes About Women in Hindi


एक महिला:- जब कभी मैं अपनी बेटी के साथ निकलती हूँ, तो लोग लोग पूछते हैं क्या ये छोटी बहन है?

दूसरी महिला:- अच्छा तुम्हारी बेटी अभी से इतनी बूढ़ी दिखने लगी है?
***************************

आदमी:- भाभी का क्या नाम है?

पति:- गूगल.

आदमी:- ये कैसा नाम है?

पति:- सवाल एक करो, जवाब 100 मिलते हैं.

***************************

नारी के चक्कर में भूल ना जाना यारी,

जब लात मारेगी नारी तो याद आएगी हमारी…..

पुरुष बचाओ समिति की तरफ से जनहित में जारी.

Thursday, May 10, 2012

Children and Kids Jokes in Hindi


राजू पेड़ पे चढ़ा तो उपर बैठे बंदर ने पूछा:- उपर क्यों आया?

राजू:- सेब खाने.

बंदर:- यह तो आम का पेड़ है.

राजू:- पता है, सेब साथ लाया हूँ.

***************************

मोनू:- ओये, तू तो डॉक्टर के पास जाने वाला था, क्या हुआ?

सोनू:- यार कल जाऊगा, आज थोड़ी तबीयत खराब है.

***************************

लालू का बेटा:- पापा, आपकी शादी मे कितना खर्चा आया था?
लालू:- मैने कभी हिसाब नही लगाया, पर मैं आज तक यूजेस के लिए pay कर रहा हूँ..

Saturday, May 05, 2012

Girls jokes in Hindi


एक ब्यूटी पार्लर के बाहर एक लाइन लिखी थी, -"यहाँ से निकलने वाली लड़कियों को सीटी ना बजाए, वो आपकी दादी हो सकती हैं."
 
***************************

पहली लड़की:-तुम्हारा नेकलेस बड़ा कीमती लग रहा है. लगता है कही अच्छी जॉब लग गयी है.

दूसरी लड़की:-जॉब नहीं यार, लॉटरी लग गयी. मुझे पैसे वाला पति मिल गया.
 
***************************

एक बार एक लड़की अपने बॉय फ्रेंड के लुल्ली से पहली बार खेल रही थी.

थोड़ी देर बाद उसमें से कुछ बूँदे निकलने लगीं

लड़की ने पूछा:- ये क्या है?
लड़का बोला:- धत्त पगली, ये तो ख़ुशी के आँसू हैं!

Tuesday, May 01, 2012

Dirty Hindi Jokes | Double meaning adults jokes

पिता :- पड़ोसी की लड़की को देख.वो एग्ज़ाम मैं फर्स्ट आई है.

सोनू:- उस को ही तो देखता था तभी तो फेल हो गया.


***************************
पति ने पत्रिका पढ़ते हुए पास लेटी बीवी की छेद मैं उंगली करदी..

बीवी:- ओह जानम सेक्स का मूड है?

पति:- नही पेज पलटने क लिए उंगली गीली की है.


***************************
एक लड़की का रेप का केस कोर्ट में चल रहा था

जज:- जब तुम्हारा रेप हो रहा तहा तब तुम कैसा महसूस कर रही थी?”

लड़की:- लड्डू अगर ज़बरदस्ती से भी खिलाया जाए तो मीठा ही लगता है.“!!!

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update