Social Icons

Monday, June 25, 2012

Hindi Doctor Patient Nurse Jokes

पेशेंट:- डॉक्टर साहब, मुझे भूल जाने की बिमारी है 


डॉक्टर:- आप को ये बिमारी कब से है? 


मरीज़:- कौन सी बिमारी. . . 

डॉक्टर ने उसे कुछ दवा पेपर पर लिख कर दे दी

कुछ समय बाद---- 

मरीज़:- डॉक्टर साब ये दवाई तो कहीं से नही मिल रही


डॉक्टर:- ओ हो.. दवाई लिखना तो मैं भूल ही गया, ये तो हमारा सिग्नेचर है!



*************************

आदमी:- मैने बोहुत दिनसे सिगरेट छोड़ने के लिए कोशिस करता रहा मगर कुछ नही होता.


डॉक्टर:- जल्दी पेट्रोल पंप पर कोई जॉब ले लीजिएगा.




*************************


एक मेडिकल स्टूडेंट ने अपनी क्लासमेट को खून से एक खत देकर कहा,"इस खत का जवाब ज़रूर देना."


क्लासमेट ने उसे जवाब दिया,"तुम्हारा ब्लडग्रूप बी पॉज़िटिव है."

Wednesday, June 20, 2012

Emotional Sher O Shayari


रोती हुई आँखो मे इंतज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यू देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके सच होने का इंतज़र होता है

***************************

आसू को आँखों की दहलीज़ पर लाया ना करो,


अपने दिल की हालत किसी को बताया ना करो,

लोग मुट्ठी भर नमक लिए घूमते हैं,

अपने ज़ख़्म किसी को दिखाया ना करो.

*************************

हर गम को पाला नही जाता

काँच की चीज़ों को उछाला नही जाता!

कुछ करना है तो मेहनत करो

हर बात को ऑल इस वेलकहकर टला नही जाता!!

Friday, June 15, 2012

Emotional Shayari in Hindi


ना गुजरना आज के दिन किसी मस्जिद के पास से
कही लोग चाँद समझकर रोज़ा ना तोड़ दे,
और होकर खफा खुदा तुमसे कहीं,
हुस्न बनाना ना छोड़ दे.

***************************

बेवफा तुम हो तो वफ़ादार हम भी नही,
बेशरम तुम हो तो शरमदार हम भी नही,
प्यार के इस मोड पर आक़े कहते हो शादीशुदा हो
तो कुंवारे हम भी नहीं!

***************************

वो दिल ही क्या जो वफ़ा ना करे,
तुझे भूल कर जिएं खुदा ना करे,
रहेगी तेरी दोस्ती मेरी जिंदगी बन कर,
वो बात और है अगर जिंदगी वफ़ा ना करे.

Sunday, June 10, 2012

Girl Hindi Funny Jokes


लड़की:- मैकडोनाल्ड चलेँ
लड़का:- पहले इसकी स्पेलिँग सुनाओ फिर चलेँगे

लड़की:- अच्छा तो फिर
KFC चलेँ
लड़का:- इसकी फुलफॉर्म सुनाओ

लड़की:- साले अब छोले भटूरे ही खिला दे

***************************

बेटी: मैं पड़ोसी से प्यार करती हूँ और उसके साथ भाग रही हूँ !

बाप:- थैंक्स
…. मेरे पैसे और समय दोनों बच गए.

बेटी:- मैं लैटर पढ़ रही हूँ
…. जो मम्मी रखकर गई हैं ….. !
 
***************************

एक लड़की घर देर से लौटी
मां:- कहां
थी?
बेटी:- इमोशनल फिल्म देखने गया था
, मां का प्यार।
मां:- अब अंदर जाकर एक्शन फिल्म देख
, बाप की मार।

Tuesday, June 05, 2012

Hindi adult non veg sexy jokes


एक औरत छाता बनवाने गई.

आदमी- उपर का कपड़ा उतरना पड़ेगा, नीचे रॉड डालनी पड़ेगी.

औरत- जो मर्ज़ी करो पर पानी अंदर नही जाना चाहिए.!

***************************

रिपोर्टर   बिपाशा बसु  से:- आप सुबह उठकर सबसे पहले क्या करती है?

बिपाशा:- अपने घर चली जाती हूँ?

***************************

कंडक्टर:- "बच्चे का फुल टिकेट लगेगा.
औरत:- यह तो अभी निपल्स चूसता है.
कंडक्टर:- "वो तो इसका बाप भी चूसता है, तो क्या उसका भी आधा लेगी?

Friday, June 01, 2012

Non Veg Jokes In Hindi Language

लड़का और लड़की एक ही बाथ टब में नहा रहे थे!

लड़की ने नीचे देखा और बोली:- क्या में तुम्हारा ये छू सकती हूँ?
लड़का:- नही, तुमने तो अपना तोड़ दिया है, मेरा भी तोड़ दोगी!!!

***************************

एक सर्वे में 100 लोगो से पूछा गया की उनको लड़कियों का ब्राकिस तरह का पसंद है?

2% ने कहा सफेद

1% ने कहा लाल

97% ने कहा........................उतरा हुआ

 
***************************


Tension :  - जब बीबी  प्रेग्नेंट हों!
Terror:-  जब गर्लफ्रेंड प्रेग्नेंट हों!
Horror:-  जब दोनो प्रेग्नेंट हों!
Tragedy:-  जब आप इन दोनो के लिए ज़िम्मेदार ना हों !

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update