Social Icons

Saturday, December 12, 2015

Two options

पति :  तूमने तो सुबह कहा था की रात के खाने मे दो options होंगे लेकिन यहाँ तो एक ही सब्जि दिख रही हैं . . .

पत्नी :  ( शांत स्वर मे .) options दो ही हैं . .

1. खाना हैं तो खाओ ,

2. नहीं तो रेहने दो !!!

Tuesday, December 01, 2015

Pati ki Girlfriend

पत्नी:-  जानू ! आज तुम्हारी गर्ल फ्रेंड नाइट स्टे करने आ रही है !
मैने फ्रिज में बियर & फ्रेश फ्रूट सलाद बनके रखा है.
रूम फ्रेशनेर साइड टेबल पर है.
नहाने का सोप विथ लाइम फ्रेग्रेन्स ओर टॉवेल भी रखा है.
मैं बच्चों को लेकेर मम्मी के यहा जा रही हूँ, कल शाम तक आ जाउंगी
प्रोग्राम में कोई चेंज हो तो इनफॉर्म कर देना, में वहीं और रुक
जाउंगी…!
.
.
.
.
.
.
.

इसको कहते हैं
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

.
.
.
मुंगेरीलाल के हसीन सपने…!!

Monday, November 02, 2015

नाइट्रेट

केमिस्ट्री की क्लास में टीचर ने एक लड़की से पूंछा:- What is “नाइट्रेट” ?
लड़की शरमा के बोली:-  सर, Rs.1500/

Tuesday, October 06, 2015

Billi aur Doodh

सरदरजी की पत्नी सबेरे सबेरे चिल्लाने लगी सुनते हो:-  "बिल्ली ने सारा दूध पी लिया" !

सरदरजी चिल्लाए:- कितनी बार कहा है की ब्रा पहन के सोया करो !

Tuesday, September 08, 2015

Petrol aur Bibi

आज बाइक में Petrol डलवाने गया, वहाँ देखा कि लोग अपनी बीवी को पेट्रोलपंप के बाहर मोटरसाइकिल से उतार देते हैं....

मैं सोचने लगा कि ऐसा क्यों ???

😇😇😇

फिर मेरी नज़र, वहाँ लगे Board पे पड़ी, और मैं बहुत हंसा....😀😀😀😀

Board पर लिखा था....
"आग लगाने वाली चीज़ें दूर रखें..."😈 😈 😈 😈 😈

Wednesday, May 13, 2015

Suhaagraat Aur Patni ka ishara



सुहागरात के दिन पत्नी अपने भारी भरकम वस्त्रों को निकाल कर फ़ेंक रही थी और हलके वस्त्र धारण कर रही थी !

तभी पति महोदय की एंट्री हुई और उन्होंने कपड़ों के ढेर को देखा !

पत्नी ने पति की तरफ तिरछी नजरों से देखते हुए कहा :- पता है क्या करना है ? . . . . . . . पति ( बाहर भागते हुए ) :- ऐसी कि तैसी, मैं इतनी रात में कपडे कभी नहीं धोऊंगा ! बस ! !!

Wednesday, April 15, 2015

Murga aur AIDS

सरदार - मुर्गा कैसे दिए ?

मुर्गेवाला - 70,50 और 10 Rs का !

सरदार – Rs 10 का इतना सस्ता क्यूँ?

मुर्गेवाला - इसको एड्स(AIDS) है!

सरदार - दे दो खाना ही है G**D थोड़े ही मारनी है!

Tuesday, March 24, 2015

Jaaneman ka Deedar

बस स्टॉप पे एक लड़की दुपटा बाँधे खड़ी थी !

तभी एक अंकल आए और बोले :- अरे जानेमन एक बार इस चेहरे का दीदार तो करा दे !!!!

लड़की
- पापा में हूँ.......

Tuesday, January 20, 2015

Mahangai

पति का मस्ती करने का मूड था ऑफिस से घर आते हुए बाज़ार से कॉन्डोम ले आया!

घर आया तो पत्नी ने उस से पूछा ...


पत्नी:- ये कॉन्डोम कितने का है?


पति:- 10 रुपए का !


पत्नी:- हे भगवान, महँगाई तो देखो, जब मैं सातवी क्लास में थी तब 50 पैसे के 3 आते थे !!!

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update