Social Icons

Monday, July 27, 2009

सांस को सांस से मिलने दे ज़रा,
दर्द का एक कतरा दिल पे गिरने दे ज़रा,
तिश्नगी है धडकनों को दिल को छोड़ने की,
आज ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बिचादने दे ज़रा,
बड़ा मासूम सा गुनाह हुआ है मोहब्बत में ,
इश्क की इस चाह्हत को थोडा और तड़पने दे ज़रा,
इस जिस्म से बस राख बन जाना चाहती हूँ
इतनी सी चाह्हत पूरी करने दे ज़रा,
करती है गीले ज़िन्दगी की घडियां,
आज मौत की बहूँ में बिखरने दे ज़रा,
बीते हुए कल से आने वाला कल बनी हूँ,
इस गुज़रे हुए वक़्त में कुछ पल जीने दे ज़रा.

तेरे चेहरे को ...

तेरे चेहरे को छूने की चाहत नहीं,
बंद मुट्ठी में खुले गम की कोई आहट नहीं ,
रात के ख्वाबों में शायद बिचादा था मुझसे,
सुबह की नींद किसी ख़ुशी की सजावट नहीं,
दर्द इतना अपना होकर मिलता है मुझसे,
मौत से भी अब होती मुझे घबराहट नहीं,
उसके प्यार में जलजलकर खरा सोना बनी हूँ,
वर्ना आग में जलने की मुझे आदत नहीं,
मोहब्बत जुनू बन गई है इबादात करते करते,
वो तो मेरे प्रेम की लगन से वाकिफ नहीं.

Saturday, June 20, 2009

बहुत दिन हुए ...

बहुत दिन हुए वो तूफ़ान नही आया,
उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ,
उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए,
आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए,
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं,
अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले लूं
खुशी भी दोस्तो से है,
गम भी दोस्तो से है,

तकरार भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,

रुठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,

बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,

नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,

जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है,
जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है,

मौहब्बत भी दोस्तो से है,
इनायत भी दोस्तो से है,

काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,

ख्याल भी दोस्तो से है,
अरमान भी दोस्तो से है,

ख्वाब भी दोस्तो से है,
माहौल भी दोस्तो से है,

यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,

सपने भी दोस्तो से है,
अपने भी दोस्तो से है,

या यूं कहो यारो,
अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से ..

Saturday, June 13, 2009

जागो आशिक़ जागो ....

कभी यह मत सोचो क तुम्हारी GF ने तुम्हे
कितना रोमेंटिक SMS भेजा है.
हमेशा यह सोचो कि उसे किसने भेजा होगा?
जागो आशिक़ जागो


***********************************

जज- इस सरदार के दोनो कान काट दो.
सरदार- नहीं मैं अँधा हो जाऊँगा.
जज- कन काटने से अँधा कैसे होगा?
सरदार- चश्मा क्या तेरे बाप के कान प बैठाऊँगा

Thursday, May 28, 2009

जब सामने तू आती है..

मन की इक बात

मन ही में रह जाती है...

रोज़ कहता हूँ खुद से

कि

आज कहकर ही दम लूँगा...

झूठा साबित होता हूँ

जब...

सामने तू आती है...!!!


Thursday, April 23, 2009

Hindi Hot Jokes


लड़का - मुझसे शादी कर लो मेरा बहुत लंबा है
लड़की - क्या
लड़का - अनुभव
लड़की - ओके मेरा भी काफ़ी गहरा है
लड़का - क्या
लड़की - प्यार



बुढहा STD PCO पे गया लड़की ने पूछा कहाँ करोगे
बूढ़ा शरमाते हुए, कुर्सी पे तो होगा नही,नीचे ही बोरी बिछा ....

तलाक़ बाद पति पत्नी समान अलग करते हुए.
पति - ब्रा देता हुआ ,लो दूध का ढककन,
पत्नी - आंडरड्वियर देते हुए,लो मुर्दे का कफ़न



एक CallGirl बॅंक मे 500 रुपई जमा करवाने गयी
क्लार्क - ये तो नकली है
CallGirl -इसका मतलब मेरा रेप हो गया



सास - बहू नया चावल केसा हे
बहू - बिल्कुल आप बेटे जेसा
सास - वो केसे
बहू - चड़ते ही पाक जाता है, ओर तुरंत उतरना पढ़ता है



जज - तुमने अपने पति का क़त्ल क्यू किया
वाइफ - वो ऑफीस से आए, मुझे रूम मे ले गये,बेड पर लेटया कपड़े उतरे,टाँगे उठाई ओर कहा
APRIL FOOL



सरदार के 9 बेटो मे एक अलग दिखता था.

सरदार ने मरते वक़्त बीवी से पूछा अब तो सच बता दे ये अलग दिखने वाला किस का है

बीबी - ये एक ही तो आप का है



एक सिनिमा मे "TITANIC" फिल्म लगी हुई थी
एक रोमॅंटिक सीन आया तो एक छोटा बच्चा चिल्लाया
मों डैड देखो वो आपकी नकल कर रहे है


कॉल गर्ल ने अर्ज़ किया है
धीरे धीरे करो सनम
महेंगाई का ज़माना है
इस छोटी सी दुकान से
ज़िंदगी भर कमाना है



टीचर:जब मे पढ़ाती हू तो तुम सिर मे तेल क्यू लगते हो
सांता:कल रात मम्मी पापा से कह रही थी
अंदर ना जाता हो तो तेल लगा लो

Wednesday, April 22, 2009

Adult Jokes In Hindi

सांभा : ठाकुर का क्या करना हे
गब्बर: उसके हाथ काट दो और 3-4 ब्लू फिल्म दिखाओ
तड़पके - तड़पके मर जाएगा.



रवि : 1 कॉंडम देना Girl Friend को गिफ्ट करना है
दुकानदार : इसपर गिफ्ट कवर चड़ा दूं ?
रवि : ये कवर है गिफ्ट तो मेरे पास है



गर्ल
: कहा से बात कर ऱ्हे हो ?
बॉय : बाथरूमसे
गर्ल : वहाँ भी नेटवर्क आरहा हे?
बॉय : अपना पर्र्स्नल टॉवर जो खड़ा हे



घोघी : याऱ ,तेरी भाभी घऱ पे नही वरना तुझे चाय ज़ऱूऱ पिलाता
घोळू : अब ! दूध मार्केट मे भी मिलता है



मॉं : :इतनी रात कहा गई ?
गर्ल : BF को मिलने गई थी.
मॉं : KISS लिए?
गर्ल : हाँ , बहुत सारी KISS लिए.



सांता: आज घर जाते ही बीवी की चड्डी निकलता हू..

बँटा: आज बड़े मूड मे हो.

सांता: घंटा, आज जल्दी मे उसकी चड्डी पहेन के आया.!







Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update