सांस को सांस से मिलने दे ज़रा,
दर्द का एक कतरा दिल पे गिरने दे ज़रा,
तिश्नगी है धडकनों को दिल को छोड़ने की,
आज ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बिचादने दे ज़रा,
बड़ा मासूम सा गुनाह हुआ है मोहब्बत में ,
इश्क की इस चाह्हत को थोडा और तड़पने दे ज़रा,
इस जिस्म से बस राख बन जाना चाहती हूँ
इतनी सी चाह्हत पूरी करने दे ज़रा,
करती है गीले ज़िन्दगी की घडियां,
आज मौत की बहूँ में बिखरने दे ज़रा,
बीते हुए कल से आने वाला कल बनी हूँ,
इस गुज़रे हुए वक़्त में कुछ पल जीने दे ज़रा.
Monday, July 27, 2009
तेरे चेहरे को ...
तेरे चेहरे को छूने की चाहत नहीं,
बंद मुट्ठी में खुले गम की कोई आहट नहीं ,
रात के ख्वाबों में शायद बिचादा था मुझसे,
सुबह की नींद किसी ख़ुशी की सजावट नहीं,
दर्द इतना अपना होकर मिलता है मुझसे,
मौत से भी अब होती मुझे घबराहट नहीं,
उसके प्यार में जलजलकर खरा सोना बनी हूँ,
वर्ना आग में जलने की मुझे आदत नहीं,
मोहब्बत जुनू बन गई है इबादात करते करते,
वो तो मेरे प्रेम की लगन से वाकिफ नहीं.
बंद मुट्ठी में खुले गम की कोई आहट नहीं ,
रात के ख्वाबों में शायद बिचादा था मुझसे,
सुबह की नींद किसी ख़ुशी की सजावट नहीं,
दर्द इतना अपना होकर मिलता है मुझसे,
मौत से भी अब होती मुझे घबराहट नहीं,
उसके प्यार में जलजलकर खरा सोना बनी हूँ,
वर्ना आग में जलने की मुझे आदत नहीं,
मोहब्बत जुनू बन गई है इबादात करते करते,
वो तो मेरे प्रेम की लगन से वाकिफ नहीं.
Labels:
गीत और कविता
Saturday, June 20, 2009
बहुत दिन हुए ...
बहुत दिन हुए वो तूफ़ान नही आया,
उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ,
उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए,
आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए,
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं,
अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले लूं
खुशी भी दोस्तो से है,
गम भी दोस्तो से है,
तकरार भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,
रुठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,
बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,
नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,
जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है,
जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है,
मौहब्बत भी दोस्तो से है,
इनायत भी दोस्तो से है,
काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,
ख्याल भी दोस्तो से है,
अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,
माहौल भी दोस्तो से है,
यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,
सपने भी दोस्तो से है,
अपने भी दोस्तो से है,
या यूं कहो यारो,
अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से ..
उस हसीं दोस्त का कोई पैगाम नही आया,
सोचा में ही कलाम लिख देता हूँ,
उसे अपना हाल- ए- दिल तमाम लिख देता हूँ,
ज़माना हुआ मुस्कुराए हुए,
आपका हाल सुने... अपना हाल सुनाए हुए,
आज आपकी याद आई तो सोचा आवाज़ दे दूं,
अपने दोस्त की सलामती की कुछ ख़बर तो ले लूं
खुशी भी दोस्तो से है,
गम भी दोस्तो से है,
तकरार भी दोस्तो से है,
प्यार भी दोस्तो से है,
रुठना भी दोस्तो से है,
मनाना भी दोस्तो से है,
बात भी दोस्तो से है,
मिसाल भी दोस्तो से है,
नशा भी दोस्तो से है,
शाम भी दोस्तो से है,
जिन्दगी की शुरुआत भी दोस्तो से है,
जिन्दगी मे मुलाकात भी दोस्तो से है,
मौहब्बत भी दोस्तो से है,
इनायत भी दोस्तो से है,
काम भी दोस्तो से है,
नाम भी दोस्तो से है,
ख्याल भी दोस्तो से है,
अरमान भी दोस्तो से है,
ख्वाब भी दोस्तो से है,
माहौल भी दोस्तो से है,
यादे भी दोस्तो से है,
मुलाकाते भी दोस्तो से है,
सपने भी दोस्तो से है,
अपने भी दोस्तो से है,
या यूं कहो यारो,
अपनी तो दुनिया ही दोस्तो से ..
Labels:
गीत और कविता
Saturday, June 13, 2009
जागो आशिक़ जागो ....
कभी यह मत सोचो क तुम्हारी GF ने तुम्हे
कितना रोमेंटिक SMS भेजा है.
हमेशा यह सोचो कि उसे किसने भेजा होगा?
जागो आशिक़ जागो
***********************************
जज- इस सरदार के दोनो कान काट दो.
सरदार- नहीं मैं अँधा हो जाऊँगा.
जज- कन काटने से अँधा कैसे होगा?
सरदार- चश्मा क्या तेरे बाप के कान प बैठाऊँगा
कितना रोमेंटिक SMS भेजा है.
हमेशा यह सोचो कि उसे किसने भेजा होगा?
जागो आशिक़ जागो
***********************************
जज- इस सरदार के दोनो कान काट दो.
सरदार- नहीं मैं अँधा हो जाऊँगा.
जज- कन काटने से अँधा कैसे होगा?
सरदार- चश्मा क्या तेरे बाप के कान प बैठाऊँगा
Labels:
चुटकुले
Thursday, May 28, 2009
Thursday, April 23, 2009
Hindi Hot Jokes
Wednesday, April 22, 2009
Adult Jokes In Hindi
सांभा : ठाकुर का क्या करना हे
गब्बर: उसके हाथ काट दो और 3-4 ब्लू फिल्म दिखाओ
तड़पके - तड़पके मर जाएगा.
रवि : 1 कॉंडम देना Girl Friend को गिफ्ट करना है
दुकानदार : इसपर गिफ्ट कवर चड़ा दूं ?
रवि : ये कवर है गिफ्ट तो मेरे पास है
गर्ल : कहा से बात कर ऱ्हे हो ?
बॉय : बाथरूमसे
गर्ल : वहाँ भी नेटवर्क आरहा हे?
बॉय : अपना पर्र्स्नल टॉवर जो खड़ा हे
घोघी : याऱ , तेरी भाभी घऱ पे नही वरना तुझे चाय ज़ऱूऱ पिलाता
घोळू : अब ! दूध मार्केट मे भी मिलता है
मॉं : : इतनी रात कहा गई ?
गर्ल : BF को मिलने गई थी.
मॉं : KISS लिए?
गर्ल : हाँ , बहुत सारी KISS लिए.
सांता: आज घर जाते ही बीवी की चड्डी निकलता हू..
बँटा: आज बड़े मूड मे हो.
सांता: घंटा, आज जल्दी मे उसकी चड्डी पहेन के आया.!
रवि : 1
गर्ल :
घोघी :
मॉं :
सांता:
Subscribe to:
Posts (Atom)
Popular Posts
-
I want to suck you lick you I want to move my tongue all over you I want to feel you in my mouth yes, that’s how you eat an ice cream! ...
-
A Couple was sittng in tha Garden, Suddnly a Dog and Bitch came and start kissing. Boy: Janu agar Tum Bura na Mano to Me bhi... Girl:...
-
तीन गांडू एक दूसरे की गान्ड मार रहे थे,अचानक पुलिस का छापा पड़ गया , एक को पुलिस पकड़ कर ले गयी, दूसरा भाग गया और तीसरा यह चुटकुला पढ़ रहा ह...
-
Parda Aur panty me kya fark hai? Ans:- parda utarne se kahani khatam hoti hai. Lekin panty utarne ke bad kahani ki suruwat hoti hai. ...
-
Child Dog s*x dekh kar :- Papa ye kutta kya kar raha hai? Papa:- Beta vo kutta kutiya ko kuch samjha raha hai. Child:- Lekin is mein G...
-
टीचर:- तुम्हारा नाम क्या है? स्टूडेंट:- होला टीचर:- यह कैसा नाम है स्टूडेंट:- में होली के दिन पैदा हुआ था ना टीचर:- शुक्र है तुम लॉहड़ी ...