सांस को सांस से मिलने दे ज़रा,
दर्द का एक कतरा दिल पे गिरने दे ज़रा,
तिश्नगी है धडकनों को दिल को छोड़ने की,
आज ज़िन्दगी को ज़िन्दगी से बिचादने दे ज़रा,
बड़ा मासूम सा गुनाह हुआ है मोहब्बत में ,
इश्क की इस चाह्हत को थोडा और तड़पने दे ज़रा,
इस जिस्म से बस राख बन जाना चाहती हूँ
इतनी सी चाह्हत पूरी करने दे ज़रा,
करती है गीले ज़िन्दगी की घडियां,
आज मौत की बहूँ में बिखरने दे ज़रा,
बीते हुए कल से आने वाला कल बनी हूँ,
इस गुज़रे हुए वक़्त में कुछ पल जीने दे ज़रा.
Monday, July 27, 2009
तेरे चेहरे को ...
तेरे चेहरे को छूने की चाहत नहीं,
बंद मुट्ठी में खुले गम की कोई आहट नहीं ,
रात के ख्वाबों में शायद बिचादा था मुझसे,
सुबह की नींद किसी ख़ुशी की सजावट नहीं,
दर्द इतना अपना होकर मिलता है मुझसे,
मौत से भी अब होती मुझे घबराहट नहीं,
उसके प्यार में जलजलकर खरा सोना बनी हूँ,
वर्ना आग में जलने की मुझे आदत नहीं,
मोहब्बत जुनू बन गई है इबादात करते करते,
वो तो मेरे प्रेम की लगन से वाकिफ नहीं.
बंद मुट्ठी में खुले गम की कोई आहट नहीं ,
रात के ख्वाबों में शायद बिचादा था मुझसे,
सुबह की नींद किसी ख़ुशी की सजावट नहीं,
दर्द इतना अपना होकर मिलता है मुझसे,
मौत से भी अब होती मुझे घबराहट नहीं,
उसके प्यार में जलजलकर खरा सोना बनी हूँ,
वर्ना आग में जलने की मुझे आदत नहीं,
मोहब्बत जुनू बन गई है इबादात करते करते,
वो तो मेरे प्रेम की लगन से वाकिफ नहीं.
Labels:
गीत और कविता
Subscribe to:
Comments (Atom)
Popular Posts
-
लड़का :- अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो ? लड़की:- तो क्या में ऐसा समझती कि जो लड़का पूरा पेपर कंप्लीट कर सकता था, लेकिन वो ऑब्जेक्ट...
-
लड़का - मुझसे शादी कर लो मेरा बहुत लंबा है लड़की - क्या लड़का - अनुभव लड़की - ओके मेरा भी काफ़ी गहरा है लड़का - क्या लड़की...
-
क्लास में शोर हो रहा था टीचर नही था , प्रिन्सिपल क्लास में आ कर पूछता है -किस का पीरियड चल रहा है ? 4 लड़कियाँ शरमाते हुए:- सर ...
-
एक लड़की थी, दीवानी सी सचिन पे वो मारती थी चोरी-चोरी चुपके-चुपके हरभजन को चिठ्ठिया लिखा करती थी नज़रें झुका के, शर्मा ...
-
Kiss is not like Nokia...Connecting People Kiss is not like Nike...Just Do It Kiss is not like Pepsi...ये दिल माँगे मोर But Kiss is lik...
-
पत्नी:- में नहा कर बाहर आई तो सामने ससुर जी आ गये पति:- फिर तुमने क्या किया पत्नी:- करती क्या, टॉवेल उपर करके उसका घूँघट बना लिया **...