Social Icons

Saturday, September 04, 2010

Mallika Sherawat

[Mallika.jpg]

मल्लिका शेरावत को ऐयरपोर्ट कस्टम्स काउंटर पर चेक करते हुए पूछा “मॅचबॉक्स मे क्या है?”

मल्लिका शेरावत ने जवाब दिया “परेशन मत करो. इस मे मेरे कपड़े हैं, और क्या?

************************************************

मल्लिका शेरावत के मरने के बाद उसकी कब्र पार लिखा होगा – “बेचारी पहली बार अकेली सोई है”

************************************************
रिपोर्टर से तो मल्लिका-सुबह उठ के सबसे पहले आप क्या करती है.?

मल्लिका रिप्लाइ- सुबह उठकर सबसे पहले मैं अपने घर चली जाती हूँ


************************************************

Mallika sherawat’s patriotic song :
“अब तुम्हारे हवाले बदन साथियो…”
************************************************



Saturday, April 24, 2010

सिक्‍स और सेक्‍स ...

सिक्‍स और सेक्‍स मे क्‍या अंतर है?
उठा के मारो तो सिक्‍स और लिटा के मारो तो सेक्‍स।
हाथ उपर हो तो सिक्‍स और पैर उपर हो तो सेक्‍स।
सीधा बाहर जाये तो सिक्‍स और अंदर जाये तो सेक्‍स।

आदमी को भेज दो...

र्गल्‍स हास्‍टल की लाईट 3 दिनों से गायब थी।

तंग आकर मैडम नें बिजली विभाग को फोन किया – 3 दिन से लडकियाँ मोमबत्‍ती से काम चला रहीं हैं, आज तो किसी आदमी को भेज दो।

गब्‍बर raping Basanti ...

गब्‍बर raping Basanti at night in Darkroom…
गब्‍बर – बोलो मेरी जान मजा आया?
बसंती – कुत्‍ते कमीने, लाईट जला के देख, मैं बसंती नहीं मौसी हूँ।

फोटो लेनी हैं....

अरे सरदार जी आपको लोगों ने क्‍यों मारा ?
सरदार – अरे यार मेरी फोटो बस मे गिर गयी थी।
मैंनें तो बस इतना कहा था – मैंडम जरा साडी उपर उठाओ, फोटो लेनी हैं।

सेल्‍स गर्ल

एक पुलिस वाला कॉल गर्ल से – धंधा करती ?
कॉल गर्ल - नहीं साहब मैं तो सेल्‍स गर्ल हूँ।

कंडोम की मार्केटिंग करती हूँ।
अब कस्‍टमर ट्राई ले तो देनी पडती हैं……..

Friday, April 23, 2010

Sher - Shyari

बंद होठों से कुछ ना कहकर,

आँखों से प्यार जताते हो,

जब भी आते हो,

हमें हमसे ही चुरा ले जाते हो.

*****

हमे इतना प्यार मत करना की,

दुनिया मे मशहूर हो जाए

और ना ही इतना बेवफा बनाना.....की

हम दुनिया को छोडने क लिए मजबूर हो जाए.

*****

तुम्हारा मुझसे मिलना ऐसा जैसे मोहब्बत को जिंदगी मिल गई,

तुम्हारा मुझसे दिल लगाना ऐसा जैसे चाँद को चाँदनी मिल गई,

तुम्हारा हर पल जिंदगी मे होना ऐसा...

जैसे जिंदगी के सफ़र मे सबसे बड़ी खुशी मिल गई.

*****

सूरज पास हो ना हो, रोशनी आसपास रहती है,

चाँद पास हो ना हो, चाँदनी आसपास रहती है,

वैसे ही आप पास हो ना हो,

आपकी यादें हमेशा पास रहती है.....!

*****

कोई गिला ना कोई शिकवा रहे आपसे

ये आरज़ू है एक सिलसिला बना रहे आप से

बस एक बात की उमीद है आपसे

खफा ना होना अगर हम खफा रहना आप से.

*****

मोहब्बत करो तो धोका ना देना,

प्यार को आँसुओ का तोहफा ना देना,

दिल से रोए कोई आपकी याद में.....

ऐसा किसी को मौका ना देना.

*****

आँखो मे अरमान दिया करते है हम.

सबकी नींद चुरा लिया करते है हम.

अब से जब जब आपकी पलके झपकेंगी

समझ लेना तब तब आपको याद किया करते है हम.

Tuesday, April 20, 2010

Munna Bhai JOkes

मुन्ना भाई: अगर बिना दंटो का कुत्ता कटे तो क्या करना चाहिए?
सर्क्यूट: सिंपल भाई... बिना सुई का इंजेक्षन लगाने का!

-------------------------------------

अब तक मेरी लाइफ एक खुली बोतल थी,
जिस में से सब पर्फ्यूम की तरह उड़ जाता था.
पर आप के आने से सब कुछ रुक गया,
भगवान करे आप जैसा ढक्कन सबको मिले.

Munna Bhai JOkes

Friday, March 12, 2010

एक टीवी रिपोर्टर

एक टीवी रिपोर्टर ने एक जख्मी से पूछा , ' जब बम गिरा तो वो फट गया था क्या ?'

जख्मी गुस्से में बोला , ' नहीं ! वो रेंग कर मेरे पास आया और प्यार से बोला ..... बढ़ाम

Friday, February 19, 2010

Disclaimer



Information published on this site is the property of this site. Use, reproduce, or republish the information without the permission of the site owner will be illegal. If you want to use, reproduce, or republish the information, you must give credits to us by giving a direct link to this site.

For any kind of query you are free to contact the site owner by email-

  123fun at Gmail.com

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update