Social Icons

Friday, April 23, 2010

Sher - Shyari

बंद होठों से कुछ ना कहकर,

आँखों से प्यार जताते हो,

जब भी आते हो,

हमें हमसे ही चुरा ले जाते हो.

*****

हमे इतना प्यार मत करना की,

दुनिया मे मशहूर हो जाए

और ना ही इतना बेवफा बनाना.....की

हम दुनिया को छोडने क लिए मजबूर हो जाए.

*****

तुम्हारा मुझसे मिलना ऐसा जैसे मोहब्बत को जिंदगी मिल गई,

तुम्हारा मुझसे दिल लगाना ऐसा जैसे चाँद को चाँदनी मिल गई,

तुम्हारा हर पल जिंदगी मे होना ऐसा...

जैसे जिंदगी के सफ़र मे सबसे बड़ी खुशी मिल गई.

*****

सूरज पास हो ना हो, रोशनी आसपास रहती है,

चाँद पास हो ना हो, चाँदनी आसपास रहती है,

वैसे ही आप पास हो ना हो,

आपकी यादें हमेशा पास रहती है.....!

*****

कोई गिला ना कोई शिकवा रहे आपसे

ये आरज़ू है एक सिलसिला बना रहे आप से

बस एक बात की उमीद है आपसे

खफा ना होना अगर हम खफा रहना आप से.

*****

मोहब्बत करो तो धोका ना देना,

प्यार को आँसुओ का तोहफा ना देना,

दिल से रोए कोई आपकी याद में.....

ऐसा किसी को मौका ना देना.

*****

आँखो मे अरमान दिया करते है हम.

सबकी नींद चुरा लिया करते है हम.

अब से जब जब आपकी पलके झपकेंगी

समझ लेना तब तब आपको याद किया करते है हम.

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update