Saturday, April 24, 2010
सिक्स और सेक्स ...
उठा के मारो तो सिक्स और लिटा के मारो तो सेक्स।
हाथ उपर हो तो सिक्स और पैर उपर हो तो सेक्स।
सीधा बाहर जाये तो सिक्स और अंदर जाये तो सेक्स।
आदमी को भेज दो...
तंग आकर मैडम नें बिजली विभाग को फोन किया – 3 दिन से लडकियाँ मोमबत्ती से काम चला रहीं हैं, आज तो किसी आदमी को भेज दो।
गब्बर raping Basanti ...
गब्बर – बोलो मेरी जान मजा आया?
बसंती – कुत्ते कमीने, लाईट जला के देख, मैं बसंती नहीं मौसी हूँ।
फोटो लेनी हैं....
सरदार – अरे यार मेरी फोटो बस मे गिर गयी थी।
मैंनें तो बस इतना कहा था – मैंडम जरा साडी उपर उठाओ, फोटो लेनी हैं।
सेल्स गर्ल
कॉल गर्ल - नहीं साहब मैं तो सेल्स गर्ल हूँ।
कंडोम की मार्केटिंग करती हूँ।
अब कस्टमर ट्राई ले तो देनी पडती हैं……..
Friday, April 23, 2010
Sher - Shyari
बंद होठों से कुछ ना कहकर,
आँखों से प्यार जताते हो,
जब भी आते हो,
हमें हमसे ही चुरा ले जाते हो.
*****
हमे इतना प्यार मत करना की,
दुनिया मे मशहूर हो जाए
और ना ही इतना बेवफा बनाना.....की
हम दुनिया को छोडने क लिए मजबूर हो जाए.
*****
तुम्हारा मुझसे मिलना ऐसा जैसे मोहब्बत को जिंदगी मिल गई,
तुम्हारा मुझसे दिल लगाना ऐसा जैसे चाँद को चाँदनी मिल गई,
तुम्हारा हर पल जिंदगी मे होना ऐसा...
जैसे जिंदगी के सफ़र मे सबसे बड़ी खुशी मिल गई.
*****
सूरज पास हो ना हो, रोशनी आसपास रहती है,
चाँद पास हो ना हो, चाँदनी आसपास रहती है,
वैसे ही आप पास हो ना हो,
आपकी यादें हमेशा पास रहती है.....!
*****
कोई गिला ना कोई शिकवा रहे आपसे
ये आरज़ू है एक सिलसिला बना रहे आप से
बस एक बात की उमीद है आपसे
खफा ना होना अगर हम खफा रहना आप से.
*****
मोहब्बत करो तो धोका ना देना,
प्यार को आँसुओ का तोहफा ना देना,
दिल से रोए कोई आपकी याद में.....
ऐसा किसी को मौका ना देना.
*****
आँखो मे अरमान दिया करते है हम.
सबकी नींद चुरा लिया करते है हम.
अब से जब जब आपकी पलके झपकेंगी
समझ लेना तब तब आपको याद किया करते है हम.
Tuesday, April 20, 2010
Munna Bhai JOkes
सर्क्यूट: सिंपल भाई... बिना सुई का इंजेक्षन लगाने का!
-------------------------------------
अब तक मेरी लाइफ एक खुली बोतल थी,
जिस में से सब पर्फ्यूम की तरह उड़ जाता था.
पर आप के आने से सब कुछ रुक गया,
भगवान करे आप जैसा ढक्कन सबको मिले.
Popular Posts
-
लड़का :- अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो ? लड़की:- तो क्या में ऐसा समझती कि जो लड़का पूरा पेपर कंप्लीट कर सकता था, लेकिन वो ऑब्जेक्ट...
-
लड़का - मुझसे शादी कर लो मेरा बहुत लंबा है लड़की - क्या लड़का - अनुभव लड़की - ओके मेरा भी काफ़ी गहरा है लड़का - क्या लड़की...
-
क्लास में शोर हो रहा था टीचर नही था , प्रिन्सिपल क्लास में आ कर पूछता है -किस का पीरियड चल रहा है ? 4 लड़कियाँ शरमाते हुए:- सर ...
-
एक लड़की थी, दीवानी सी सचिन पे वो मारती थी चोरी-चोरी चुपके-चुपके हरभजन को चिठ्ठिया लिखा करती थी नज़रें झुका के, शर्मा ...
-
Kiss is not like Nokia...Connecting People Kiss is not like Nike...Just Do It Kiss is not like Pepsi...ये दिल माँगे मोर But Kiss is lik...
-
पत्नी:- में नहा कर बाहर आई तो सामने ससुर जी आ गये पति:- फिर तुमने क्या किया पत्नी:- करती क्या, टॉवेल उपर करके उसका घूँघट बना लिया **...