एक सुबह बॉस अपने नियत समय से पहले ही ऑफिस पहुंच गए तो पाया कि मैनेजर उनकी सेक्रेटरी का चुम्बन ले रहा है।
बॉस ने उसे डांटते हुए कहा:- क्या मैं तुम्हें यह सब करने की तनख्वाह देता हूं ?
मैनेजर ने जवाब दिया:- नहीं सर, यह सब तो मैं फ्री ऑफ चार्ज करता हूं ....
***********************************
लेडी टीचर:- ज़ीरो मे 1 डालें तो किया होता है?
लड़की चुप रही!
टीचर:- ग़ुस्से से, जवाब दो. ज़ीरो मे 1 डालें तो क्या होता है?
लड़की:- मिस, बहुत दर्द होता है!
***********************************
कल छोड़ने की रात थी
सब ने किया अपना ख़ड़ा
कुछ ने कहा मेरा बड़ा
कुछ ने कहा उसका बड़ा
हम भी वहाँ मौज़ूद थे
हम चुप रहे
बस हंस दिए
जब हम ने किया अपना ख़ड़ा
सब ने कहा
इतना बड़ा - इतना बड़ा