Social Icons

Thursday, April 26, 2007

दीदार की तम्मना है .....

अब तो उतनी भी नही मिलती है मैखने में,
जितना वो छोड़ दिया करते थे पैमाने में !!



अब ख़ुद ही समझ लो मेरी नज़रो का फ़सना !
लब्ज़ो से तो इज़हार मुक्कमल नही होता !!


दीदार की तम्मना है तो नज़ारे जमाए रख,
आँचल हो या नक़ाब सरकता ज़रूर है !
इस ख़ुशबू को महकने से ना रोक,
इस उमर में ये गुलाब मेहकता ज़रूर है !!

Sunday, April 22, 2007

अिभषेक की शादी की फ़ोटो - 2







अिभषेक की शादी की फ़ोटो - 1










बंटी की 'बेवफाई' पर हया ने काटी कलाई



िजस तरह की कहािनयों ने अिमताभ और अिभषेक को बॉिलवुड में स्टार बनाया, इत्तिफाक देिखए, शुक्रवार को इसी तरह की एक कहानी खुद बॉिलवुड के इन स्टार कलाकारों के घर के बाहर रची गई। एक अनजान सी एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर जुहू में प्रतीक्षा बंगले के बाहर खड़ी हो गईं और अिभषेक बच्चन व ऐश्वर्या राय की शादी से महज कुछ घंटों पहले उन्होंने यह कहकर सनसनी फैला दी िक अभिषेक के साथ उनका अफेयर रहा है और अभिषेक उनकी मांग में िसंदूर भी भर चुका है, इसलिए अभिषेक की ऐश्वर्या से शादी पूरी तरह अवैध है। यह आरोप लगाने के साथ ही उन्होंने अपने बाएं हाथ की नस काटकर आत्महत्या करने की भी कोिशश की।

बाद में पुिलस ने जाह्नवी को िगरफ्तार करके अंधेरी के मेट्रोपॉलिटन मैजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया, जहां उन्हें 10 हजार रुपये के िनजी मुचलके पर छोड़ िदया गया।

जाह्नवी को िगरफ्तार करनेवाले जुहू पुिलस के सीनियर इंस्पेक्टर प्रदीप िशंदे के मुताबिक जाह्नवी ने पुिलस में दर्ज बयान में दावा िकया है िक अभिषेक और उन्होंने िपछले साल िदसंबर में शादी की थी, पर िशंदे ने साथ ही यह भी स्पष्ट कर िदया िक जाह्नवी ने अपने दावे के पक्ष में कोई पुख्ता प्रमाण नहीं िदया है। िशंदे के मुताबिक जाह्नवी नशीली दवाओं का सेवन करती हैं और मानसिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हैं। कलाई की नस काटने से पहले उन्होंने नींद की कोई दवा भी ली थी।

िगरफ्तारी से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी जाह्नवी ने यही बात दोहराई। अभिषेक के साथ िफल्म 'दस' में एक ग्रुप डांस में नजर आई जाह्नवी उर्फ हया िरजवी ने कहा िक अभिषेक और मेरे बीच प्यार इसी िफल्म की शूटिंग के दौरान पनपा। इसके बाद ई-मेल के जरिए हम एक-दूसरे के संपर्क में रहे। जाह्नवी ने यह भी कहा िक अभिषेक ने िफल्मफेयर पुरस्कार समारोह के दौरान हमारे िरश्ते के बारे में सभी को बताने का वादा िकया था, पर बाद में अिभषेक ने ऐसा नहीं िकया।

कैटरीना-सलमान की शादी 18 अप्रैल को?

क्या सलमान और कैटरीना ऐश्वर्या-अभिषेक की शादी से दो िदन पहले यानी 18 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। मुंबई से खबरें आ रही हैं िक दोनों के पिरवार इस तारीख से लगभग सहमत हो गए हैं।

िफल्मी दिुनया के एक खास सोर्स का कहना है की ऐश-अभी की शादी की खबर के साथ ही इन दोनों की शादी के बारे में भी खबरें उड़ने लगी थीं। लेकिन इनमें दम नहीं था। इधर यह सुनने में आया था की ये दोनों अपनी शादी जोड़ी नंबर वन से ठीक एक िदन पहले करने वाले हैं। यही वजह है िक अब तक अफवाह पर अफवाह चली आ रही है।

Tuesday, April 17, 2007

वीरान जगह

Boy - चलो!! किसी वीरान जगह चलते है

Girl - तुम ऐसी वैसी हरकत तो नही करोगे ना...?

Boy - बिल्कुल नही!

Girl - तो फिर रेहने दो....!!

प्लेन मे दिखा दूं ?

सरदार : शर्ट क लिए कोई बढ़िया कपडा दिखाओ ?

Salesman : प्लेन मे दिखा दूं ?

सरदार : अबे ! हवाई जहाज़ मे जाने की क्या ज़रूरत है यही पर दिखा दो.

Love U कहने की सबसे अच्छी जगह

संता - यार कोई Love U कहने की सबसे अच्छी जगह कौन सी है

बँता बनता - मंदिर.

संता - क्यों?

बनता - क्यूँकी वहाँ उन्हो ने चप्पल नही पहनी होती.

पहुँच गई

एक आदमी अपनी बीवी का अंतिम संस्कार करके घर जा रहा था की अचानक बिजली चमकी, बदल गरज़े, ज़ोर से बारिश शुरू हुई.


आदमी बोला: लगता है पहुँच गई

सब्ज़ीवाला

सब्ज़ीवाला: मैडम ये 500 का नोट ब्लौसे से निकला है Blouse से निकला है क्या?

मैडम: हाँ पैर आपको कैसे पता चला?

सब्ज़ीवाला: गाँधी जी का मुँह अभी भी खुला हुआ है

अपनी सूरत का ...

अपनी सूरत का कभी तो दीदार दे
तड़प रहा हू कभी तो अपना प्यार दे
अपनी आवाज़ नही सुननी तो मत सुना
काम से काम 1 Missed काल ही मार दे

वो आज भी हमे ...

वो आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं
वो आज भी हमे देख कर मुस्कुराते हैं
यह तो उनके बच्चे ही कमीने हैं
जो मामा मामा कहके बुलाते हैं

डॉक्टर

रामू: तू तो डॉक्टर के पास जाने वाला था, क्या हुआ?

भोला: यार कल जाऊंगा, आज थोड़ी तबीयत ख़राब है

1980 Girls & 2007 Girls

1980 Girls: माँ मे Jeans पहनुंगी
माँ : नहीं बेटी लोग क्या कहेंगे?

2007 Girls: माँ में मिनी स्कर्ट पहनुंगी
माँ: पहनले बेटी कुछ तो पेहन ले!

ScreenSaver

तेरे चेहरे पे ग़ुस्से का
ScreenSaver जब आता है
मेरे चेहरे का Display तब
Greyscale हो जाता है

Search

दिल की चारों Drives पे मैनें
जाना तुझको Search किया,
Yahoo!, Yahoo!, Google!, Google!
कितना पैसा ख़र्च किया.

पासवर्ड इज़हार का?

कब से बूट किए बैठा हूँ
PC अपने प्यार का,
कैसे Type करूँ में लेकिन
पासवर्ड इज़हार का?

Time Out

तुम्हारा इंतेज़ार करते करते,

मैं सो गया

यह देखो मेरा Connection,

Time Out हो गया

file not found!

तुमसे मिला मैं कल तो,
मेरे दिल में हुआ एक Sound,
लेकिन आज तुम मिली तो
कहती हो: Your file not found!

SQL Prompt

आकर देखो तो मुझको

में SQL Prompt पर रहता हूँ,

तेरे Login की चाहत में

कितने Scott / Tiger सहता हूँ

वो भी क्या दिन हुआ करते थे...

वो भी क्या दिन हुआ करते थे,

जब लोग दीवानो की तरह तुम को किस किया करते थे,

पर थी आप की किस्मत ख़राब,

उस वक़्त आप 1 साल के हुआ करते थे,...

Monday, April 16, 2007

Tit for Tat

एक बार एक आदमी एक रंडीख़ाने जाता है और बोलता है मुझे एक AIDS वाली रंडी चाहीए. दलाल परेशान हो जाता है सोचता है की एह कोई चूतिया है सलाए भोसडी वाले को AIDS वाली रंडी चाहीए. वो उससे बोलता है आख़िर AIDS वाली रंडी क्यूं चाहिए तो वो आदमी बोलता है की मैं AIDS वाली रंडी को मैं चोदूंगा तो मुझे AIDS हो जाएगा फिर मैं अपनी बीवी को चोदेंगा तो उसे भी AIDS हो जाएगा मेरी बीवी को मेरा छोटा भाई चोदेंगा और उसे भी AIDS हो जाएगा,फिर वो अपनी बीवी को चोदेंगा तो उसकी बीवी को AIDS हो जाएगा,मेरे छोटे भाई की बीबी को मेरा बाप चोदेंगा, और उसे भी AIDS हो जाएगा फिर वो मेरी मा को चोदेंगा, और मेरी मा को बी AIDS हो जाएगा तब पड़ोसी रामलाल को पता चलेगा किसी की माँ चोदने का क्या अंजाम होता है

Shayri - Appraisal special..!!!

Boss:

अर्ज़ किया है .....

आफ़िस मे काम होते हैं
ग़लतियो का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो पेरफार्मेंस जवान होता है
दिल की ख़ून्नस बॉस ज़बान से नही कहते..................
ये फ़साना तो Appraisal में बयान होता है


Employee:

अर्ज़ किया है .....

Appraisal होते हैं
Disappointment का समा होता है
ऐसे मौसम में ही तो ATTRITION जवान होता है
दिल की ख़ून्नस हम ज़बान से नही कहते..................
ये फ़साना तो Resignation से बयान होता है

Wednesday, April 11, 2007

Teacher और लड़के

Teacher ने ब्रा नही पहनी थी. ब्लाऊज़ के 2 हूक भी खुले थे.


ये देखकर 2 लड़के हँसने लगे.



Teacher : हँसो मत, नही तो दोनो को बाहर निकल दूँगी

Thursday, April 05, 2007

ऐसे उठो तुम



ऐसे उठो तुम, की जैसा उठा गगन है

ऐसे तुम मेहको तुम, की जैसा महकता चमन है

ऐसे चलो तुम, की जैसी चलती पवन है


बहुत दिन के बाद मिले हो



बहुत दिन के बाद मिले हो, ज़रा हिसाब कर लू

अपना मुह खोलो, ज़रा पिशाब कर लू

चेहरे पेर Beautyform लिए


चेहरे पेर Beautyform लिए आँखो में क्लोरोफ़ोर्म लिए

ए हुस्न पारी तू कहा चली, सीने पेर डेरीफ़ोर्म लिए

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update