Social Icons

Tuesday, February 19, 2008

ट्रक ड्राइवरों के शेर और वाक्य

"आगे वाला कभी भी खड़ा हो सकता है।"
"तेरह के फूल सत्रह की माला, बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला।"
"बुरी नजर वाले तेरे बच्चे जियें, बड़े होकर तेरा खून पियें।"
"पहले जय शंकर की बोलो, फिर दरवाजा खोलो"
"हम तो दरिया हैं समंदर में जायेंगे
चमचों का क्या होगा वो कहां जायेंगे"
"मालिक तो महान है, चमचों से परेशान है"
"देता है रब, जलते हैं सब"
"मालिक की गाड़ी, ड्राइवर का पसीना
चलती है रोड पर बनकर हसीना"

Wednesday, February 06, 2008

प्यार

जब भौंरे ने आकर पहले पहले गाया
कली मौन थी। नहीं जानती थी वह भाषा
इस दुनिया की, कैसी होती है अभिलाषा
इस से भी अनजान पड़ी थी। तो भी आया

जीवन का यह अतिथि, ज्ञान का सहज सलोना
शिशु, जिस को दुनिया में प्यार कहा जाता है,
स्वाभिमान-मानवता का पाया जाता है
जिस से नाता। उस में कुछ ऐसा है टोना

जिस से यह सारी दुनिया फिर राई रत्ती
और दिखाई देने लगती है। क्या जाने
कौन राग छाती से लगता है अकुलाने,
इंद्रधनुष सी लहराती है पत्ती पत्ती।

बिना बुलाए जो आता है प्यार वही है।
प्राणों की धारा उस में चुपचाप बही है।

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update