Social Icons

Wednesday, January 12, 2011

Shayari from DIL se

मुझे आज भी उसके प्यार की शिद्दत रोने नही देती....



वो कहते थे मर जाएँगे तेरे आँसू के गिरने से पहले..

*******************************************


ऊम्मिदो की शमा दिल मे मत जलना, 
इस जहाँ से अलग दुनिया मत बसाना, 
आज बस मूड मे था तो SMS कर दिया, 
पर रोज इंतज़ार मे पलके मत बिछाना! 

*******************************************


दिल की धड़कन को धड़का गया कोई
मेरे खवाबों को महका गया कोई ,
हम तो अंजाने रास्तों पे चल रहे थे
अचानक ही प्यार का मतलब सीखा गया कोई..!


*******************************************


हमने सोचा शायद हम ही चाहते हैं उनको,
पर उन्हे चाहने वालों का तो काफिला निकला,
दिल ने कहा शिकायत कर खुदा से,
पर खुदा भी उनका चाहनेवाला निकला…

*******************************************


एक तुमको हमे याद करनेकी फ़ुर्सत नहीं,
एक हमको तुम्हे भूलने की आदत नहीं,
तुम्हे भूलके जिए भी तो कैसे,
सांसो के बिना जीने की आदत भी तो नहीं.

*******************************************

यूँ तो ज़िंदगी मे अजीब से मोड़ आएँगे,
कभी खुशी तो कभी गम लाएँगे,
रखना हमेशा खुद का ख़याल,
क्योकि आप हसोगे  तो हम भी मुस्कुराएँगे

*******************************************

चाँदनीरातो मे सारा जहाँ सोता है,
लेकिन किसी की मोहब्बत मे कोई बदनसीब रोता है,
खुदा, किसी को मोहोब्बत मे फिदा ना करे,
अगर करे तो क़यमत तक जुड़ा ना करे.

*******************************************

बहते अश्कों की ज़ुबान नही होती,
लफ़्ज़ों में मोहब्बत बयान नही होती,
मिले जो प्यार तो कदर करना,
किस्मत हर किसी पर माहेरबन नही होती.

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update