Social Icons

Thursday, March 31, 2011

April Fool Jokes Hindi - Love shayari april fools day

ऐसा दोस्ताना हमारा,
मैं कश्ती तू किनारा,
मैं धनुष तू तीर,
मैं मटर तू पनीर,
मैं वर्षा तू बदल,
मैं हॉट तू कूल,
मैं APRAIL तू FOOL.


****************************


याद है हम पहले कहाँ मिलते थे......
ट्रेन रुकी, खिड़की खुली, नज़रो से नज़रे मिली और आपने कहाँ,....
अल्लाह के नाम पे कुछ दे दे बाबा!!!!!!




****************************




इन हसीनो से रस्मे वफ़ा


और दिल लगाना सरासर भूल है…


जिस दिन ये इकरार करें मोहब्बत का,


समझ लेना उस दिन APRAIL FOOL है…!

Monday, March 28, 2011

santa banta sardar jokes - hindi jokes

 संता (बंता से)- यार कल ट्रेन में मैं सारी रात सो नहीं पाया।

बंता (संता से)- क्यों?

संता (बंता से)- अरे वो ऊपर की बर्थ जो मिली थी।

बंता (संता से)- तुमने बदली क्यों नहीं?

संता (बंता से)- अरे नीचे की बर्थ में कोई था ही नहीं बदली करने को।




************************


संता एक बियावान जगह में बैठा रो रहा था।

बंता ने पूछाः यार संता तुम क्यों रो रहे हो?


संताः यार एक लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं।


बंताः इसमें रोने की क्या बात है?


संताः जिस लड़की को भूलने की कोशिश कर रहा हूं, उसका नाम याद नहीं आ रहा…

Saturday, March 26, 2011

Santa Banta jokes - santa banta hindi jokes

संता सिंह बनियान खरीदने दुकान पहुंचा।


संता सिंह (दुकानदार से)- ये बनियान कितने की है?


दुकानदार (संता से)- तीन सौ की।


संता सिंह (दुकानदार से)- अरे भाई डेलीवियर दिखओ पार्टी वियर नहीं।


************************



पुलिस वाला पार्क में बैठे एक जोड़े से- क्यों भाई रात होने वाली है पार्क में ऐसे क्यों बैठे हो?


संता - हम दोनों शादीशुदा हैं जी!


पुलिस वाला - तो घर क्यों नहीं जाते, घर जाकर बैठो-लेटो हमें क्या?


संता - अजी यहां आप नहीं मानते.... वहां इसका पति और मेरी पत्नी कैसे मानेगी?



************************




संताः- कल मेरा बेटा आ रहा है।


बंताः- …लेकिन उसे तो पांच साल की सजा हुई थी।


संताः- हां, लेकिन उसके अच्छे व्यवहार के कारण उसकी सजा का एक साल माफ कर दिया गया है।


बंताः- बहुत अच्छा! भगवान ऐसी औलाद सबको दे

Thursday, March 24, 2011

Marriage jokes - pati patni jokes hindi

पत्नी (पति से)- रात को आप शराब पीकर गटर में गिर गए थे।


पति (पत्नी से)- क्या बताऊं, सब गलत संगत का असर है, हम 4 दोस्त….1 बोतल, और वो तीनों कम्बख्त पीते नही।


************************



पत्नी एक गन स्टोर में- जी मुझे अपने पति के लिए एक रिवाल्वर खरीदना है।


दुकानदार - जी आप अपने पति की पसंद बतायेंगी, यानि किस ब्रांड नेम का?


पत्नी - किसी भी कंपनी का चलेगा जी बस मेरा पति दो गोलियों में ही ढेर हो जाना चाहिये।



************************




कोई अपनी बीवी का अन्तिम संस्कार करके घर जा रहा था की अचानक बिजली चमकी, बदल गरजे, जोर से बारिश शुरू हुई।


दुखी आदमी बोला: लगता है पहुंच गई।



************************




कंजूस बाप (बेटे से)- मेरी दिली ख्वाहिश है कि तुम बड़े होकर वकील बनो।


बेटा- वो क्यों?


कंजूस बाप- ताकि मेरा काला कोट तुम्हारे काम आ जाए…

Wednesday, March 23, 2011

Husband Wife Jokes in Hindi

पत्नी : एक बात बतानी है, मुझे मारोगे तो नहीं ,


पति : बोलो ,


पत्नी: मैं प्रेगनेंट हूं ,


पति : यह तो अच्छी खबर है,


पत्नी : शादी से पहले पापा को बताया था बहुत पिटाई हुई थी



************************


बीवी : भगवान जब दिमाग बांट रहे थे तब तुम कहां थे .


पति : मैं तुम्हारे साथ शादी के फेरे ले रहा था.



************************


पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह जुआ न खेले।


पतिः युधिष्ठिर भी तो जुआ खेलते थे, फिर तुम मुझे क्यों रोकती हो?


पत्नीः ठीक है, नहीं रोकूँगी लेकिन ये याद रखना कि द्रौपदी के भी पाँच पति थे

Sunday, March 20, 2011

Hindi Chutkule - Baap-Beta Jokes

लड़का बोलाः- दिलरुबा


लड़की बोलीः- पिज़्ज़ा खिला


लड़का बोलाः- पैसे नहीं


लड़की बोलीः- कैसे नहीं


लड़का बोलाः- महंगाई है


लड़की बोलीः- तो फिर आज से तू मेरा भाई है


************************



पिता:- देख बेटे , वह लड़की जो तेरे साथ पड़ती थी फर्स्ट आई और तुम नालायक फेल हो गए।


बेटा:- पापा जी , उसी को देख - देख कर मैं फेल हुआ हूं।



************************


बॉस ग़ुस्से में:- तुमने कभी उल्लू देखा है?


कर्मचारी (सर झुकाते हुए):- नहीं सर .


बॉस:- नीचे क्या देख रहे हो ? मेरी तरफ देखो.



Friday, March 18, 2011

hindi santa banta jokes

संता धीरे-धीरे कुछ लिख रहा था।


संता (बंता से)- इतने धीरे क्या लिख रहे हो?


बंता (संता से)- अपने सात साल के बेटे पत्र लिख रहा हूं वो अभी छोटा है वो तेज नहीं पढ़ सकता ना।


************************



सन्ता:- ओये खोते देख कुदरत मेरी कितनी मदद करती है। मुझे कुछ पेड़ काटने थे और तूफान ने आकर मेरी समस्या हल कर दी। फिर मुझे कूड़ा करकट जलाना था तो बिजली गिरी और वह खुद बखुद जल गया।


बन्ता:- अच्छा अब तू क्या करने वाला है?


सन्ता:- मुझे जमीन से आलू निकालने हैं, इसलिए भूचाल का इन्तजार कर रहा हूं।




************************



संताः- बंता यार, तूने तो कहा था कि यहां घुटने-घुटने तक पानी है लेकिन मैं तो डूबने वाला था…


बंताः- बात यह है कि मैं तो यहां नया आया हूं। मैंने सुबह बत्तखों को इस पानी से गुजरते हुए देखा था। उनके तो घुटने-घुटने तक ही पानी था…



Thursday, March 17, 2011

Pati Patni Jokes - indian jokes

पति होटल मैनेजर से:- जल्दी चलो, मेरी बीवी होटल की खिड़की से कूदने वाली है।


होटल मैनेजर:- लेकिन इसमें मैं क्या कर सकता हूं?


पति:- अरे यार, खिड़की नहीं खुल रही है।


************************



एक नवविवाहित डाक्टर अपनी पत्नी के साथ सैर पर निकला।


सामने से आती हुई एक सुंदर युवती ने मुस्कुराकर डॉक्टर का अभिवादन किया।


यह देखकर डॉक्टर की पत्नी जल-भुनकर गई।


उसने अपने पति से पूछ ही लिया, "इसे आप कैसे जानते हैं?"


"पेशे के सिलसिले में…" डाक्टर ने लापरवाही से जवाब दिया।


पत्नी ने पूछा- आपका पेशा या उसका?





************************




बेटा :- पापा आपकी शादी हो गयी ?


पापा :- हां .


बेटा -: किस से हुई ?


पापा :- बेवकूफ,  तेरी मम्मी से ..


बेटा :- वाह पापा,  घर में ही सेटिंग कर ली

Indian jokes - funny jokes

रामू- डॉक्टर साहब प्लास्टिक सर्जरी करवाने में कितना खर्चा आयेगा।


डॉक्टर- 5 लाख


रामू- अगर प्लास्टिक हम दें तो..?




************************

शामू चमेली से बोला: मेरे दिल में आजा।


चमेली: चप्पल उतारूं क्या?


शामू: अरे मेरा दिल है मन्दिर थोड़े ही है, ऐसे ही आजा।



************************


एक यात्री ने ट्रेन मे दारू पीते पीते, सामने बैठे सरदार यात्री से पूछा, - आप दारू पीते है?


सरदारजी बोले, “ये सवाल है या निमन्त्रण?”


अगर सवाल है तो मै नही पीता, और यदि निमन्त्रण है तो लगाओ गिलास”

Tuesday, March 15, 2011

Funny Hindi Jokes - Hindi jokes hindi Mein

लड़ाई में पठान ने बुलेट प्रूफ जैकेट की जगह मच्छरदानी पहन रखी थी..


पूछने पर पठान बोला- जिसमें मच्छर नही घुसता उसमें गोली कैसे घुसेगा।


************************

एक बार शाहिद और करीना किस कर रहे थे।


शाहिद :- क्यों न हम शादी कर लें।


करीना :- मजदूर हो मजदूरी ही करो, फैक्ट्री के मालिक बनने की कोशिश मत करो।



************************


मां : बेटी बड़ी हो कर क्या करोगी?


बेटी : कुछ नहीं … मां बनूंगी , पढूंगी , शादी करूंगी … और क्या?


मां : जो करना है करो पर ज़रा सीरियल आर्डर में करना.

Sunday, March 13, 2011

Hot Hindi Jokes



बाप और बेटा लड़की देखने गये


लड़की देखके वापस आने पर बाप बोला बेटा लड़की कैसी है?


बेटा:-  बहुत मोटी है.


बाप:- बेटा,महल कितना भी बड़ा क्यूँ न हो दरवाजे हमेशा छोटे ही होते हैं!


**********************************



पति ने सुहागरात को पूरी ताक़त से नई बीबी का काम लगाने करने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा,


फिर पत्नी से बोला:- बहुत टाइट है, Am I The First Guy  ??


पत्नी:-  ना जी ना, Others Remove My Panty First  !!



**********************************


रामू:- अरे डॉक्टर साहब, कैसी नसबंदी किया है आपने की मेरी घरवाली फिर माँ बनने वाली है.


डॉक्टर- मेने नसबंदी तुम्हारी किया है, पूरे गाव वालो की थोड़े ना.

Saturday, March 12, 2011

Friend shayari | Urdu Love Shayari

पंछीयो की तरह एक दिन दूर चले जाएँगे


साथ बिताए हर एक पल को समेट ले जाएँगे


देख कर नमी आपकी झील सी आँखों में


सिर्फ़ सुनहरी यादें छोड जाएँगे






होठ है छलकता ज़ाम,


निगाहें है जैसे नशे की प्याली,


ज़ुल्फ है जैसे घटा निराली,


ए हसीना,तेरी सूरत है भोली भली,


संभाल के रखना इसे,


वरना चुरा ना ले जाए कही,


तेरी हे गली का मवाली..






कौन जाने कब मौत का पैगाम आ जाए,


ज़िंदगी की आखरी शाम आ जाए,


हम तो ढूँढते हैं वक़्त ऐसा जब,


हमारी ज़िंदगी आपके काम आ जाए.

Friday, March 11, 2011

Urdu Shayari | Friend shayari | Dard shayari

तेरी दोस्ती में खुद को महफूज़ मानते हैं,


हम दोस्तों में तुम्हे सबसे अज़ीज़ मानते हैं.


तेरी दोस्ती के साए में ज़िंदा हैं,


हम तो तुझे खुदा का दिया हुआ ताबीज़ मानते हैं.








मत पूछो मेरे दिल से तन्हाई मे


कितने पैग़ाम लिखता हूँ,दिन को लिखता हूँ,


रात को लिखता हूँ, सुबह को लिखता हूँ,


शाम को लिखता हूँ, वो क़लम भी पागल हो गई


जिससे तुम्हारा नाम लिखता हूँ |






वो कहते हैं की अगर नसीब होगा मेरा


तो हम उन्हे ज़रूर पाएँगे


हम पूछते हैं उनसे


अगर हम बदनसीब हुए तो उनके बिना कैसे जी पाएँगे

Thursday, March 10, 2011

Shayari Love | Sad Shayari | Friendship shayari

मेरी ग़ज़ल की तरह उसकी भी हक़ूमत है


तमाम मुल्क में वो सबसे खूबसूरत है


बहुत दिनो से मेरे साथ थी मगर कल शाम


मुझे पता चला वो कितनी खूबसूरत है


- बशीर बद्र






हमने भी प्यार किया था


तोड़ा नहीं बेमिसाल किया था,


मेरी तो दुनिया ही बदल गई,


जब वो हँस कर बोले,


अरे पागल मैने तो मज़ाक किया था;






आज दीदार, कल यार, परसों प्यार,


फिर इकरार, फिर इंतेज़ार, फिर तकरार,


फिर दरार, सारी मेहनत बेकार,


और आख़िर में एक और देवदास At Beer BAR

Wednesday, March 09, 2011

SMS Shayri | Romantic Shayri | Sher-O-Shayari

प्यार का दीपक जला कर तो देखो,
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो,
तुम्हे हो ना जाए मोहब्बत . तो कहना,
एक बार नज़ारे मिला कर तो देखो






तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने.
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने.
मत सोच के हम भूल गये हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने






तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता

Tuesday, March 08, 2011

Urdu Shayri | SMS Shayari | Romantic Shayri

तुझे भूलकर भी ना भूल पाएँगे हम, 


बस यही एक वादा निभा पाएँगे हम.


मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन, 


तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएँगे हम..








दिल में उमीदो की शम्मा जला रखी है,


हमने अपनी अलग दुनिया बसा रखी है,


इस उमीद के साथ की आएगा SMS आपका,


हमने मोबाइल पर नज़रें जमा रखी हैं.






आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश.


आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश कर दिया,


हम होश मे आने ही वाले थे,


की आपने फिर से मुस्कुरा दिया.

Monday, March 07, 2011

Jokes Santa Banta Hindi

संता एक दिन रात को 10-15 गुलाब के फूल ले कर घर आया |

जैसी ही बीवी ने ये देखा तो बीवी खुशी के मारे सारे कपड़े उतार के नंगी हो के बेड पे लेट गयी.

संता :- क्यू साली, घर में फ्लवरपॉट नही है क्या?




***************************

संता :- अरे यार बनता, इस लड़की से में शादी नही करूँगा.
बंता :- कर ले यार, अपनी ये सिटी तो बहुत छोटी है, कितना चली होगी.




***************************

संता :- मैं घर जाते ही बीबी की पैंटी उतार दूँगा.

बंता :- अरे यार आज तू तो बड़ा मूड में है.

संता :- नही यार, मुझे बहुत टाइट हो रही है.

Sunday, March 06, 2011

Hindi Shayari | Love Shayari

उनके दीदार के लिए दिल तड़पता है
उनके इंतेज़ार में दिल तरसता है
क्या कहें इस कम्बख़्त दिल को
जो अपना होकर भी किसी और के लिए धड़कता है







दिल तो उनके सीने में भी मचलता होगा


हुस्न भी सौ-सौ रंग बदलता होगा


उठती होंगी जब नगाहें उनकी


खुद "खुदा" भी गिर-गिर के संभलता होगा






लोग अपनो से रिश्ता भी तोड़ देते है,
गैरों का दामन थम लेते है,
हम तो एक फूल भी ना तोड़ पाए,
लोग तो दिल भी कैसे . देते है



Saturday, March 05, 2011

Teacher Student Jokes - Student Teacher Jokes

टीचर:- बताओ अंग्रेज लोग गोरे होते हैं और हम काले. ऐसा क्यूँ?


स्टूडेंट:- क्यूँ की वहाँ पॉंड्स क्रीम लगा के सेक्स होता है और यहाँ सरसों का तैल लगा के.




************Teacher Student Jokes***************


टीचर क्लास में:- “बच्चो, ज़िम्मेदारी पर एक सॅंटेन्स बनाओ”


संता:- “मेडम जी, अगर आपके ब्लाऊज के 4 मे से 3 बटन टूट जाए,
तो सारी "ज़िम्मेदारी" सिर्फ़ एक बटन पर होगी.“




************Student Teacher Jokes***************


टीचर:- ‘किस्सेज’ को सेंटेन्स में इस तरह इस्‍तेमाल करो कि वर्ड भी ना आए और मीनिंग आजाए?


स्टूडेंट:- आज सुबा सुबह बेगम से बहुत मुह्न मारी हुई

Student Teacher Jokes | jokes teachers | teachers and kids


शिक्षक :- हर सफल आदमी के पीछे एक औरत का हाथ होता है -  इस वाक्य से तुम क्या समझते हो?

छात्र :- यही कि किताबों में टाइम वेस्ट करने से बेहतर है किसी लड़की के पीछे जाना


****************************************



टीचर:-  क्या चीज़ मुह मे नहीं लेनी चाहिए ?
स्टूडेंट:-  जलता हुआ बल्ब.
टीचर:- क्यों?
स्टूडेंट:- कल रात मम्मी पापा से बोल रही थी की बल्ब बुझा दो तो मूह मैं लूँगी.


****************************************


प्रिन्सिपल: - अगर कोई लड़का Girls hostel गया तो 1st टाइम Rs100 फाइन होगा और 2nd टाइम Rs. 200 और 
3rd  टाइम Rs. 500 होगा..
.
स्टूडेंट:- Sir, Monthly Package क्या है……

Friday, March 04, 2011

Pati Patni jokes in hindi - pati patni sms


एक पत्नी सबेरे - सबेरे अपने पति से बोली -  

जानू प्लीज़ आज मत डालना, कल रात तुमने डाला था तो सारी रात पानी बहता रहा


मुझे लगता है की ये Eye ड्रॉप खराब है


****************************************

एक बार भूकंप के झटके से पलंग पर सोई हुई महिला नीचे गिर पड़ी तो पति महोदय ने कहा- क्या हुआ भागवान!

पत्नी बोली- भूकंप का झटका आने से मैं गिर गई।

पति- भूकंप से झटके तुम गिरी, या तुम्हारे गिरने से भूकंप आ गया।

****************************************

पत्नी पति से बोली -  तुम्हें प्यार करना नही आता,

पति:- अच्छा तो ये 3 बच्चे क्या इंटरनेट से डाउनलोड किए हैं.

पत्नी:- नही ये तो शरमजी की पेन ड्राइव से लिए हैं.

Thursday, March 03, 2011

Santa Banta Funny Jokes - hindi jokes santa banta




संता :-  तुम्हारी कार का टाइयर पंक्चर कैसे हुआ?


ड्राइवर:-   एक दारू की बॉटल इसके नीचे आ गयी थी.


संता :- तुम्हे बॉटल नज़र नही आई?


ड्राइवर:-  बॉटल उस बंदे की जेब मे थी जो मेरी कार के नीचे आया था.






****************************************


संता स्कूल जाता है एक काला और एक सफेद जूता पहन कर।


टीचर:- घर जाओ और जूते बदल कर आओ।


संता :- टीचर कोई फायदा नहीं, घर पर भी एक सफेद और एक काला जूता ही रखे हैं।


****************************************




संता डॉक्टर से :-  मैं सूसू सबेरे6 बजे करता हू और पॉटी 7 बजे करता हूँ.


डॉक्टर:- फिर इसमे प्राब्लम क्या है?


संता :-  डॉक्टर साब, पर मेरी आँख सबेरे  8 बजे खुलती है.




Tuesday, March 01, 2011

Santa and Banta SMS - Santabanta hindi jokes



संता- यार तू बता, शादी में दूल्हे को घोड़े पर क्यों बिठाया जाता है?

बंता- उसे भागने का आखिरी मौका देने के लिए!

****************************************

संता-बंता ट्रेन से कहीं जा रहे थे। सामने की सीट पर बैठे एक सहृदय यात्री ने उन्हें खाने के लिए केला दिया। 

संता ने केला छीलकर खाना शुरू किया ही था कि ट्रेन एक सुरंग में प्रवेश कर गई, चारों ओर अंधेरा हो गया। 

सुरंग से निकलने के बाद फिर उजाला हो गया। 

तभी घबराए हुए संता ने बंता से कहा- केला मत खाना, इसमें कुछ गड़बड़ है। इसे खाने पर कुछ देर के लिए अंधे हो जाते हैं।

****************************************

संता:- मेरे पापा इतने लंबे हैं कि वो खड़े-खड़े चलते पंखे को रोक देते हैं.

बंता:- मेरे पापा उससे भी लंबे हैं, लेकिन ऐसी बेवकूफी कभी नहीं करते.

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update