प्यार का दीपक जला कर तो देखो,
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो,
तुम्हे हो ना जाए मोहब्बत . तो कहना,
एक बार नज़ारे मिला कर तो देखो
तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने.
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने.
मत सोच के हम भूल गये हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने
तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
मोहब्बत की दुनिया बसा कर तो देखो,
तुम्हे हो ना जाए मोहब्बत . तो कहना,
एक बार नज़ारे मिला कर तो देखो
तेरी बेरूख़ी को भी रुतबा दिया हमने.
प्यार का हर फ़र्ज़ अदा किया हमने.
मत सोच के हम भूल गये हैं तुझे,
आज भी खुदा से पहले तुझे याद किया हमने
तू चाँद और मैं सितारा होता
आसमान में एक आशियाना हमारा होता
लोग तुम्हे दूर से देखते
नज़दीक़ से देखने का हक़ बस हमारा होता
No comments:
Post a Comment