संता- यार तू बता, शादी में दूल्हे को घोड़े पर क्यों बिठाया जाता है?
बंता- उसे भागने का आखिरी मौका देने के लिए!
****************************************
संता-बंता ट्रेन से कहीं जा रहे थे। सामने की सीट पर बैठे एक सहृदय यात्री ने उन्हें खाने के लिए केला दिया।
संता ने केला छीलकर खाना शुरू किया ही था कि ट्रेन एक सुरंग में प्रवेश कर गई, चारों ओर अंधेरा हो गया।
सुरंग से निकलने के बाद फिर उजाला हो गया।
तभी घबराए हुए संता ने बंता से कहा- केला मत खाना, इसमें कुछ गड़बड़ है। इसे खाने पर कुछ देर के लिए अंधे हो जाते हैं।
****************************************
संता:- मेरे पापा इतने लंबे हैं कि वो खड़े-खड़े चलते पंखे को रोक देते हैं.
बंता:- मेरे पापा उससे भी लंबे हैं, लेकिन ऐसी बेवकूफी कभी नहीं करते.
No comments:
Post a Comment