तुझे भूलकर भी ना भूल पाएँगे हम,
बस यही एक वादा निभा पाएँगे हम.
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएँगे हम..
दिल में उमीदो की शम्मा जला रखी है,
हमने अपनी अलग दुनिया बसा रखी है,
इस उमीद के साथ की आएगा SMS आपका,
हमने मोबाइल पर नज़रें जमा रखी हैं.
आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश.
आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश कर दिया,
हम होश मे आने ही वाले थे,
की आपने फिर से मुस्कुरा दिया.
बस यही एक वादा निभा पाएँगे हम.
मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन,
तेरा नाम दिल से ना मिटा पाएँगे हम..
दिल में उमीदो की शम्मा जला रखी है,
हमने अपनी अलग दुनिया बसा रखी है,
इस उमीद के साथ की आएगा SMS आपका,
हमने मोबाइल पर नज़रें जमा रखी हैं.
आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश.
आपकी मुस्कुराहट ने हमे बेहोश कर दिया,
हम होश मे आने ही वाले थे,
की आपने फिर से मुस्कुरा दिया.
No comments:
Post a Comment