एक मित्र मिले, बोले, "लाला, तुम किस चक्की का खाते हो?
इस डेढ़ छँटाक के राशन में भी तोंद बढ़ाए जाते हो।
क्या रक्खा है माँस बढ़ाने में, मनहूस, अक्ल से काम करो।
संक्रान्ति-काल की बेला है, मर मिटो, जगत में नाम करो।"
हम बोले, "रहने दो लेक्चर, पुरुषों को मत बदनाम करो।
इस दौड़-धूप में क्या रक्खा, आराम करो, आराम करो।
आराम ज़िन्दगी की कुंजी, इससे न तपेदिक होती है।
आराम सुधा की एक बूंद, तन का दुबलापन खोती है।
आराम शब्द में 'राम' छिपा जो भव-बंधन को खोता है।
आराम शब्द का ज्ञाता तो विरला ही योगी होता है।
इसलिए तुम्हें समझाता हूँ, मेरे अनुभव से काम करो।
ये जीवन, यौवन क्षणभंगुर, आराम करो, आराम करो।
यदि करना ही कुछ पड़ जाए तो अधिक न तुम उत्पात करो।
अपने घर में बैठे-बैठे बस लंबी-लंबी बात करो।
करने-धरने में क्या रक्खा जो रक्खा बात बनाने में।
जो ओठ हिलाने में रस है, वह कभी न हाथ हिलाने में।
तुम मुझसे पूछो बतलाऊँ -- है मज़ा मूर्ख कहलाने में।
जीवन-जागृति में क्या रक्खा जो रक्खा है सो जाने में।
मैं यही सोचकर पास अक्ल के, कम ही जाया करता हूँ।
जो बुद्धिमान जन होते हैं, उनसे कतराया करता हूँ।
दीए जलने के पहले ही घर में आ जाया करता हूँ।
जो मिलता है, खा लेता हूँ, चुपके सो जाया करता हूँ।
मेरी गीता में लिखा हुआ -- सच्चे योगी जो होते हैं,
वे कम-से-कम बारह घंटे तो बेफ़िक्री से सोते हैं।
अदवायन खिंची खाट में जो पड़ते ही आनंद आता है।
वह सात स्वर्ग, अपवर्ग, मोक्ष से भी ऊँचा उठ जाता है।
जब 'सुख की नींद' कढ़ा तकिया, इस सर के नीचे आता है,
तो सच कहता हूँ इस सर में, इंजन जैसा लग जाता है।
मैं मेल ट्रेन हो जाता हूँ, बुद्धि भी फक-फक करती है।
भावों का रश हो जाता है, कविता सब उमड़ी पड़ती है।
मैं औरों की तो नहीं, बात पहले अपनी ही लेता हूँ।
मैं पड़ा खाट पर बूटों को ऊँटों की उपमा देता हूँ।
मैं खटरागी हूँ मुझको तो खटिया में गीत फूटते हैं।
छत की कड़ियाँ गिनते-गिनते छंदों के बंध टूटते हैं।
मैं इसीलिए तो कहता हूँ मेरे अनुभव से काम करो।
यह खाट बिछा लो आँगन में, लेटो, बैठो, आराम करो।
Wednesday, May 09, 2007
आराम करो
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Popular Posts
-
लड़का :- अगर मैं तुम्हे किस करके भाग जाऊं तो ? लड़की:- तो क्या में ऐसा समझती कि जो लड़का पूरा पेपर कंप्लीट कर सकता था, लेकिन वो ऑब्जेक्ट...
-
लड़का - मुझसे शादी कर लो मेरा बहुत लंबा है लड़की - क्या लड़का - अनुभव लड़की - ओके मेरा भी काफ़ी गहरा है लड़का - क्या लड़की...
-
क्लास में शोर हो रहा था टीचर नही था , प्रिन्सिपल क्लास में आ कर पूछता है -किस का पीरियड चल रहा है ? 4 लड़कियाँ शरमाते हुए:- सर ...
-
एक लड़की थी, दीवानी सी सचिन पे वो मारती थी चोरी-चोरी चुपके-चुपके हरभजन को चिठ्ठिया लिखा करती थी नज़रें झुका के, शर्मा ...
-
Kiss is not like Nokia...Connecting People Kiss is not like Nike...Just Do It Kiss is not like Pepsi...ये दिल माँगे मोर But Kiss is lik...
-
पत्नी:- में नहा कर बाहर आई तो सामने ससुर जी आ गये पति:- फिर तुमने क्या किया पत्नी:- करती क्या, टॉवेल उपर करके उसका घूँघट बना लिया **...
No comments:
Post a Comment