ना हो सकी,
होंठ खुले मगर
कोई बात ना हो सकी,
मेरी खामोश निगाहें हर बात कहगयी,
और उनको शिकायत है कि बात ना हो सकी.
**************Happy Valentines Day***************
बीते पल वापस ला नही सकते
सूखे फूल वापस खिला नही सकते
कभी कभी लगता है आप हमें भूल गये
पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.
**************Happy Valentines Day***************
पानी मैं पत्थर मत फेको
कोई पानी पिता है
पानी मैं पत्थर मत फेको
कोई पानी पिता है
अपने चेहरे पर मुस्कुराहट सजाए रखा करो
कोई इसी मुस्कान के लिए जीता है
**************Happy Valentines Day***************
कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना
कुछ आनेवाले पल से आरज़ू लगाए रखना
ये पल तो यूँ ही आते जाते रहेंगे
बस होटो पे अपनी मुस्कुराहट बनाया रखना.
No comments:
Post a Comment