Social Icons

Friday, February 11, 2011

Hindi Valentines Day Messages

जब तन्हाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है...
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है..

*****************************

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन कब रात होती है

*****************************

काश मे ऐसी ग़ज़ल लिखूं तेरी याद में,
तेरा अक्स नुमाया हो हर अल्फ़ाज़ में,
तेरे लिए ऐसे मोटी सजाओं अल्फाज़ो की सोरात में
जिस का ना ज़िक्र हो किसी किताब में…

*****************************

कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएँगे,
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएँगे.

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update