Social Icons

Friday, February 18, 2011

Jokes of santa banta in hindi



एक ट्रक दूसरे ट्रक को खींच रहा था।

संता देख कर हंसकर लोटपोट होके गिर पड़ा और बोला:- 
एक रस्सी का टुकड़ा उठाने के लिये दो दो ट्रक!!

****************************************

संता (बंता से)- तुम जानते ही हो कि मैं कितनी मेहनत करके नीचे से ऊपर आया हूं।

बंता (संता से)- क्यों नहीं, पहले तुम बूट पॉलिश किया करते थे और अब सिर पर तेल मालिश का काम करते हो।

****************************************



बंता:- मरते वक्‍त आदमी को क्‍या देना चाहिए.

संता:- बिरला सीमेंट क्यूँ कि इस सीमेंट में जान है.


No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update