संता :- एक आदमी गंजा है फिर भी रोज सलून जाता है ...
बंता :- क्यों ?
संता :- क्योंकि सलून उसी का है
****************************************
जीतो (संता से):- ऐसे लड़कियों को देखना बंद करो, अब तुम शादी-शुदा हो।
संता:- तुम्हारा मतलब है कि मैं अभी डाइट पर हूं और मैं मीनू कार्ड भी नहीं देख सकता हूं।
****************************************
पत्नी:- आज रामायण के पाठ में पंडित जी ने बताया कि राम राज्य में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे। भला यह कैसे हो सकता है ?
संता :- हो क्यों नहीं सकता ? क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?
No comments:
Post a Comment