Social Icons

Sunday, February 27, 2011

Friend shayari | Romantic Love Shayari | Shayari Of Love

क़यामत तक तुझे याद करेंगे,


तेरी हर बात पर ऐतबार करेंगे,


तुझे SMS करने को तो नही कहेंगे,


पर फिर भी तेरे SMS का इंतेज़ार करेंगे.






उनसे रोज़ मिलने को दिल करता है


कुछ सुन-ने सुनाने को दिल करता है


किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा है


रोज़ रूठ जाने को दिल करता है


चेहरे पे फिदा तो हर कोई होता है


दिल पे फिदा होके तो देखिए


जान लूटने की बात तो सब करते हैं


दिल से कभी अपना मान के तो देखिए






वो मुझसे नज़ारे मिलती रही,


मेरी ज़िंदगी से खेलती रही,


नही आई वो मेरी ज़िंदगी की झील मे,


बस किनारे पे बैठ कर पत्थर फेंकती रही

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update