Social Icons

Saturday, February 26, 2011

Hindi Funny Jokes


एक दिन मुन्‍ना भाई अचानक डीन से टकरा गए। डीन ने सोचा शायद उसकी समस्‍या का हल मुन्‍ना के पास हो

डीन ने पूछा:- मुन्‍ना क्‍या तू मेरी समस्‍या का हल बताएगा?

मुन्‍ना भाई:- बोल मामू अपुन तेरे लिए कुछ भी कर सकता है.

डीन:- क्‍या बताऊं आजकल मेरा पूजा में मन नहीं लग रहा.

मुन्‍ना:- सिंपल है मामू, तू पूजा को अपुन के पास भेज दे, शायद अपुन का का ही मन लग जाए.


****************************************

एक पड़ोसन (दूसरी से)- तुमने अपने नौकर को कितनी आजादी दे रखी है। देखो कितनी देर से सिटी बजाए चला जा रहा है।

दूसरी पड़ोसन- तुम नहीं समझोगी, उसके सिटी न बजाने से मैं समझ जाती हूँ कि वो किचन में कुछ खा रहा है।

****************************************

प्रश्न – प्यार करके शादी करनी चाहिए या शादी करके प्यार करना चाहिए ?

उत्तर – शादी करके प्यार करना चाहिए पर इसकी खबर बीवी को नहीं होनी चाहिए

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update