एक दिन मुन्ना भाई अचानक डीन से टकरा गए। डीन ने सोचा शायद उसकी समस्या का हल मुन्ना के पास हो
डीन ने पूछा:- मुन्ना क्या तू मेरी समस्या का हल बताएगा?
मुन्ना भाई:- बोल मामू अपुन तेरे लिए कुछ भी कर सकता है.
डीन:- क्या बताऊं आजकल मेरा पूजा में मन नहीं लग रहा.
मुन्ना:- सिंपल है मामू, तू पूजा को अपुन के पास भेज दे, शायद अपुन का का ही मन लग जाए.
****************************************
एक पड़ोसन (दूसरी से)- तुमने अपने नौकर को कितनी आजादी दे रखी है। देखो कितनी देर से सिटी बजाए चला जा रहा है।
दूसरी पड़ोसन- तुम नहीं समझोगी, उसके सिटी न बजाने से मैं समझ जाती हूँ कि वो किचन में कुछ खा रहा है।
****************************************
प्रश्न – प्यार करके शादी करनी चाहिए या शादी करके प्यार करना चाहिए ?
उत्तर – शादी करके प्यार करना चाहिए पर इसकी खबर बीवी को नहीं होनी चाहिए
No comments:
Post a Comment