कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाक़ात हो ना हो..
*****************************
की थी शुरुआत एक छोटे से मज़ाक से
मज़ाक दर्द बन जाएगा मालूम ना था
समझते थे जिसे हम अपना यार
वो एक दिन प्यार बन जाएगा मालूम ना था
*****************************
जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए करदूँ कुर्बान यारी,
अब तुमसे क्या छुपाना…
तुम ही तो हो ना जान हमारी…
*****************************
फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी,
मुस्कुराके ग़म भूलना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...
No comments:
Post a Comment