मेरी जादुई घड़ी कह रही है की तुमने Underwear नही पहनी है.
अरे तुमने तो पहनी है. लगता ही की ये घड़ी एक घंटा आगे चल रही है
****************************************
एक ड्राईवर की सीट के पीछे लिखा था -
”अगर खुदा ने चाहा तो मंजिल तक पहुंचा दूंगा,
अगर नजर चूकी तो माँ कसम, खुदा से ही मिला दूंगा … !”
****************************************
पालतू कुत्ते की मौत पर घबराएँ नौकर को सांत्वना देते हुए मालिक बोला- मत रोओ, जाने वाले को कौन रोक सकता है? तुम इतना दुखी क्यों हो रहे हो?
नौकर- क्या करूँ ! अब जुठे बर्तनों को साफ करने में मेरी मदद कौन करेगा।
No comments:
Post a Comment