Social Icons

Sunday, February 20, 2011

joke for the day | short joke - knock knock joke


मेरी जादुई घड़ी कह रही है की तुमने Underwear नही पहनी है.


अरे तुमने तो पहनी है. लगता ही की ये घड़ी एक घंटा आगे चल रही है



****************************************



एक ड्राईवर की सीट के पीछे लिखा था -

”अगर खुदा ने चाहा तो मंजिल तक पहुंचा दूंगा,

अगर नजर चूकी तो माँ कसम, खुदा से ही मिला दूंगा … !”




****************************************


पालतू कुत्ते की मौत पर घबराएँ नौकर को सांत्वना देते हुए मालिक बोला- मत रोओ, जाने वाले को कौन रोक सकता है? तुम इतना दुखी क्यों हो रहे हो?


नौकर- क्या करूँ ! अब जुठे बर्तनों को साफ करने में मेरी मदद कौन करेगा।





No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update