मुस्कुराके गम भुलाना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...
**************Happy Valentines Day***************
बदलना आता नही हमको मौसमो की तरह
हर एक रूप मैं तेरा इंतेज़ार करते हैं
ना तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं.
**************Happy Valentines Day***************
तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा,
मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,
ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,
मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा..!!
**************Happy Valentines Day***************
रूठी हुई आँखों में इंतेज़ार होता है,
ना चाहते हुए भी प्यार होता है,
क्यूँ देखते हैं हम वो सपने,
जिनके टूटने पर भी उनके
सच होने का इंतेज़ार होता है.
सच होने का इंतेज़ार होता है.
No comments:
Post a Comment