Social Icons

Saturday, February 26, 2011

Santa Banta hindi Jokes



संता अपनी मम्मी के साथ पटाखे खरीदने निकला।

संता:- मम्मी , मम्मी मैं सारे पटाखे यहीं से खरीदूंगा।

मम्मी :- ओए पुत्तर, यह तो गर्ल्स हॉस्टल है।

संता:- लेकिन पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझड़ियां यहीं रहती हैं।

****************************************

संता ने एक सपना देखा कि उसकी पत्नी को चोर ले गए। अगले दिन उसने एक बैंक में खाता खोला।

बंता ने खाता खोलने का कारण पूछा।

संता ने कहा :- क्योंकि बैंक का स्लोगन था, हम आपके सपनों को साकार करते हैं

****************************************

पत्नी:- मैंने आज सपनों में देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?

संता:- आज शाम को बताऊंगा।

शाम को संता ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया.

पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उसमें एक किताब निकली, किताब का नाम था, ‘सपनों का मतलब’

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update