हम तेरे साथ चलेंगे, तू चले ना चले,
तेरा हर दर्द सहेंगे, तू कहे या ना कहे,
हम चाहते है की, तुम सदा खुश रहो,
हम चाहे रहे या ना रहे…
*****************************
ना कभी मुस्कुराहट तेरे होठों से दूर हो..
तेरी हर ख्वाहिश हक़ीक़त को मंज़ूर हो..
हो जाए जो तू मुझसे खफा..
खुदा ना करे मुझसे कभी ऐसा कसूर हो..
*****************************
अगर ज़िंदगी मे जुदाई ना होती
तो कभी किसी की याद आई ना होती
साथ ही गुज़रता हर लम्हा तो शायद
रिश्तों मे यह गहराई ना होती..
*****************************
सोचा आप से बात करूँ
फिर सोचा ...एक मुलाक़ात करूँ ...
फिर सोचा ....क्यू ना ... इंतेज़ार करूँ ...
फिर.. सूचा ...क्यू ना .. एक काम करूँ ...
एक प्यारा सा SMS आप के नाम करूँ ...
Happy valentine day
Be My valentine
No comments:
Post a Comment