Social Icons

Monday, February 07, 2011

Happy Valentines Day वॅलिंटाइन डे

कौन रखता है याद नामो को,

लोग चेहरो को भूल जाते हैं,

तुम समंदर की बात करती हो,

            लोग आँखों में डूब जाते हैं.

              ~~~~ हैप्पी वॅलिंटाइन डे ~~~

*****************************

आपके आने से ज़िंदगी कितनी खूबसूरत है,

दिल मे बसाई है जो वो आपकी ही सूरत है,

दूर जाना नही हमसे कभी भूलकर भी,

हमें हर कदम पर आपकी ज़रूरत है.


*********Happy Valentines Day*********


चेहरे पर बनावट का गुस्सा,

आँखों से छलकता प्यार भी है,

इस शौक़-ए-अदा को क्या कहिए

इनकार भी है इक़रार भी है..

आज इक़रार कर ही दो..डियर.

Happy Valentines Day!!



*********Happy Valentines Day*********

हर पल ने कहा इक पल से…

पल भर के लिए आप मेरे सामने आ जाओ…

पल भर का साथ कुछ ऐसा हो…

की हर पल तुम ही याद आओ…

Be My Valentine!!!

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update