Social Icons

Saturday, February 12, 2011

Love Messages in Hindi - Valentines Day & poems for valentines day

जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस पास होता है
क़िस्सी को ढूंडती है ये नज़र
किसी के ना होने का अहसास होता है
जो रोज़ करे मुझ को SMS प्यारे
वो शक्स भी बड़ा ख़ास होता है

*****************************

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए.
इस उमीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
क़ि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए...

Happy Valentine's day...

*****************************


मुद्दत से थी जिन से मिलने की आस,
ख्वाइश-ए-दीदार को अपने दिल में दबा दिया,
क्सि ने दी खबर उन के आने की रात को,
इतना किया चिराग कि घर तक जला दिया…

*****************************


अजीब सी कशिश है आपमें, की हम आपके ख़यालों मे खोए रहते है
ये सोच कर कि आप ख़्वाबो मे आओगे , हम दिन मे भी सोया करते है.

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update