जाने कौन आस पास होता है
क़िस्सी को ढूंडती है ये नज़र
किसी के ना होने का अहसास होता है
जो रोज़ करे मुझ को SMS प्यारे
वो शक्स भी बड़ा ख़ास होता है
*****************************
होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए.
इस उमीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
क़ि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए...
Happy Valentine's day...
*****************************
मुद्दत से थी जिन से मिलने की आस,
ख्वाइश-ए-दीदार को अपने दिल में दबा दिया,
क्सि ने दी खबर उन के आने की रात को,
इतना किया चिराग कि घर तक जला दिया…
*****************************
अजीब सी कशिश है आपमें, की हम आपके ख़यालों मे खोए रहते है
ये सोच कर कि आप ख़्वाबो मे आओगे , हम दिन मे भी सोया करते है.
No comments:
Post a Comment