Social Icons

Wednesday, February 16, 2011

Jokes of Santa and Banta



एक बार संता सिंह अपनी पत्‍नी प्रीतो के साथ पार्क में बैठे थे. 
देखते ही देखते मोबाइल की बातें शुरू हो गईं...

संता:- अगर तू मोबाइल होता तो तुझे ऊपर की जेब में रखता, सीने से लगाता.
प्रीतो:- अगर तुम रिंगटोन होते तो तुम्‍हें दिन भर सुनती रहती.
संता:- अगर तू कॉल होती तो तुझे कभी मिस नहीं होने देता.
प्रीतो:- अगर तुम एसएमएस होते हमेशा तुम्‍हें सेव करके रखती, जब मन करता तब पढ़ती.
संता:- अरे कंजूस, मुझे सेव ही करके रखती या अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड भी करती.

****************************************



संता- देख यार, तेरी गर्लफ्रेंड का एसएमएस आया है, लिखा है- 'कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को'

बंता- आगे क्या लिखा है, जल्दी पढ़ ना...!

संता- आगे लिखा है.... इक्कीसवीं सदी है, बम से उड़ा दो साले को...।


****************************************



बंता – तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है ?

संता – हाँ यार …… ?

बंता – तो फिर इसमें से विंडोज़ निकलवा दे और दरवाजे फिट करवा दे …. !!!

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update