एक बार संता सिंह अपनी पत्नी प्रीतो के साथ पार्क में बैठे थे.
देखते ही देखते मोबाइल की बातें शुरू हो गईं...
संता:- अगर तू मोबाइल होता तो तुझे ऊपर की जेब में रखता, सीने से लगाता.
प्रीतो:- अगर तुम रिंगटोन होते तो तुम्हें दिन भर सुनती रहती.
संता:- अगर तू कॉल होती तो तुझे कभी मिस नहीं होने देता.
प्रीतो:- अगर तुम एसएमएस होते हमेशा तुम्हें सेव करके रखती, जब मन करता तब पढ़ती.
संता:- अरे कंजूस, मुझे सेव ही करके रखती या अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड भी करती.
****************************************
संता- देख यार, तेरी गर्लफ्रेंड का एसएमएस आया है, लिखा है- 'कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को'
बंता- आगे क्या लिखा है, जल्दी पढ़ ना...!
संता- आगे लिखा है.... इक्कीसवीं सदी है, बम से उड़ा दो साले को...।
****************************************
बंता – तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है ?
संता – हाँ यार …… ?
बंता – तो फिर इसमें से विंडोज़ निकलवा दे और दरवाजे फिट करवा दे …. !!!
No comments:
Post a Comment