ज़ख़्म देकर पूछते हैं अब हाल कैसा है ,
किसी एक से गिला क्या करना यारो ,
सारी दुनिया का मिज़ाज एक जैसा है.
**************Happy Valentines Day***************
यादों की परछाई में अब तो आए तेरा ही चेहरा
तू अभी तक इस बात से है अंजान मैं हूँ दीवाना तेरा
इज़हार-ए-मोहब्बत करनेको तो बहुत बार सोचा मैने
पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा
**************Happy Valentines Day***************
उम्मीद का बल्ब ना Fuse करो,
मत अपना मंन Confuse करो,
इस valentine day पर मुझको,
तुम लाइफ पार्ट्नर Choose करो.
**************Happy Valentines Day***************
ज़रूरत ही नई अल्फ़ाज़ की,
प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,
पास होते तो मंज़र ही क्या होता,
दूर से ही खबर है हमे आपकी हर साँस की...
Be My Valentine!!!
No comments:
Post a Comment