Social Icons

Tuesday, February 15, 2011

Jokes santa banta - संता बंता



संता :-  मेरे पास 20 हजार रुपये थे. मैंने सोचा घर में बिना कुत्ता रखे इतना पैसा नहीं रखना चाहिए। 
बंता :-  फिर अपने क्या किया ?
संता :-  20 हजार का कुत्ता खरीद लिया।

****************************************

संता के घर लड़की ने जन्म लिया
बंता:- जब लड़की बड़ी होगी तो लड़के उसे छेड़ेंगे
संता:- मैंने इसका इंतजाम कर दिया है
बंता:- बता क्या?
संता:- लड़की का नाम दीदी रख दिया है।

****************************************


संता (बंता से)- यह दो हजार का चेक किसे भेज रहे हो?
बंता (संता से)- अपने छोटे भाई को।
संता- लेकिन चेक पर तुमने साइन तो किए ही नहीं।
बंता- मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूं।

No comments:

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update