Social Icons

Monday, February 28, 2011

Jokes in hindi - Jokes Funny


एक युवक ने अपनी नवविवाहिता पत्नी को घर लाते ही थप्पड़ जरा दिया।

पत्नी घबरा गई और बोली- मैंने क्या किया?

पति- तुम्हें यह बताने के लिए कि जब वजह होगी तब क्या होगा।


****************************************

लड़का:- आपकी उम्र क्या है।

लड़की:- क्या करोगे जानकर।

लड़का:- हाय मैं मर जावां, इन्हीं अदाओं के कारण तो पूछ रहा हूं!

लड़की:- ठीक है मर जाओ, ऊपर जाकर यमराज से पूछ लेना।

****************************************

चिंटू- यार...! तू जो लड़की देखने गया था उसका क्या हुआ?

बिट्‍टू- मैंने साफ मना कर दिया क्योंकि उसने बहुत से मैडल जीते हैं?

चिंटू- अरे यह तो अच्छी बात है।

बिट्‍टू- पर उसने वे सारे मैडल बॉक्सिंग में जीते हैं।

Sunday, February 27, 2011

Friend shayari | Romantic Love Shayari | Shayari Of Love

क़यामत तक तुझे याद करेंगे,


तेरी हर बात पर ऐतबार करेंगे,


तुझे SMS करने को तो नही कहेंगे,


पर फिर भी तेरे SMS का इंतेज़ार करेंगे.






उनसे रोज़ मिलने को दिल करता है


कुछ सुन-ने सुनाने को दिल करता है


किसी के मनाने का अंदाज़ ऐसा है


रोज़ रूठ जाने को दिल करता है


चेहरे पे फिदा तो हर कोई होता है


दिल पे फिदा होके तो देखिए


जान लूटने की बात तो सब करते हैं


दिल से कभी अपना मान के तो देखिए






वो मुझसे नज़ारे मिलती रही,


मेरी ज़िंदगी से खेलती रही,


नही आई वो मेरी ज़िंदगी की झील मे,


बस किनारे पे बैठ कर पत्थर फेंकती रही

Saturday, February 26, 2011

Hindi Funny Jokes


एक दिन मुन्‍ना भाई अचानक डीन से टकरा गए। डीन ने सोचा शायद उसकी समस्‍या का हल मुन्‍ना के पास हो

डीन ने पूछा:- मुन्‍ना क्‍या तू मेरी समस्‍या का हल बताएगा?

मुन्‍ना भाई:- बोल मामू अपुन तेरे लिए कुछ भी कर सकता है.

डीन:- क्‍या बताऊं आजकल मेरा पूजा में मन नहीं लग रहा.

मुन्‍ना:- सिंपल है मामू, तू पूजा को अपुन के पास भेज दे, शायद अपुन का का ही मन लग जाए.


****************************************

एक पड़ोसन (दूसरी से)- तुमने अपने नौकर को कितनी आजादी दे रखी है। देखो कितनी देर से सिटी बजाए चला जा रहा है।

दूसरी पड़ोसन- तुम नहीं समझोगी, उसके सिटी न बजाने से मैं समझ जाती हूँ कि वो किचन में कुछ खा रहा है।

****************************************

प्रश्न – प्यार करके शादी करनी चाहिए या शादी करके प्यार करना चाहिए ?

उत्तर – शादी करके प्यार करना चाहिए पर इसकी खबर बीवी को नहीं होनी चाहिए

Santa Banta hindi Jokes



संता अपनी मम्मी के साथ पटाखे खरीदने निकला।

संता:- मम्मी , मम्मी मैं सारे पटाखे यहीं से खरीदूंगा।

मम्मी :- ओए पुत्तर, यह तो गर्ल्स हॉस्टल है।

संता:- लेकिन पापा तो कहते हैं कि सारी फुलझड़ियां यहीं रहती हैं।

****************************************

संता ने एक सपना देखा कि उसकी पत्नी को चोर ले गए। अगले दिन उसने एक बैंक में खाता खोला।

बंता ने खाता खोलने का कारण पूछा।

संता ने कहा :- क्योंकि बैंक का स्लोगन था, हम आपके सपनों को साकार करते हैं

****************************************

पत्नी:- मैंने आज सपनों में देखा है कि तुम मेरे लिए हीरों का हार लाए हो, इस सपने का क्या मतलब है?

संता:- आज शाम को बताऊंगा।

शाम को संता ने एक पैकेट पत्नी को लाकर दिया.

पत्नी ने खुशी-खुशी पैकेट खोला तो उसमें एक किताब निकली, किताब का नाम था, ‘सपनों का मतलब’

Thursday, February 24, 2011

Hindi jokes Santa Banta

बच्चा :- पापा अगर आपको पता चले कि मै फर्स्ट डिविजन से पास हो गया तो आप क्या करोगे ?



संता :- अगर ऐसा हुआ तो मैं खुशी के मारे पागल ही हो जाऊंगा

बच्चा :- बस इसी डर से तो मैं फेल हो गया।

****************************************

संता :- क्या तुम पास हो गए ?

गोलू :- हां हमारी पूरी क्लास पास हो गई, लेकिन हमारी टीचर फेल हो गई।

संता :- वो कैसे ?

गोलू :- वो अभी भी उसी कक्षा में पढ़ा रही हैं

****************************************

बच्चा:- पापा जल्दी ठंडा पानी लेकर मम्मा के पास चलो।

संता :- क्यों?

बॉस :- मम्मा कह रही हैं कि पहले तेरे बाप के और अब तेरे लक्षण देख-देख कर मेरे शरीर में आग लग जाती है।

Wednesday, February 23, 2011

Jokes in hindi Santa Banta



संता :- एक आदमी गंजा है फिर भी रोज सलून जाता है ...
बंता :- क्यों ?
संता :- क्योंकि सलून उसी का है

****************************************

जीतो (संता से):- ऐसे लड़कियों को देखना बंद करो, अब तुम शादी-शुदा हो।

संता:- तुम्हारा मतलब है कि मैं अभी डाइट पर हूं और मैं मीनू कार्ड भी नहीं देख सकता हूं।

****************************************



पत्नी:- आज रामायण के पाठ में पंडित जी ने बताया कि राम राज्य में शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पिया करते थे। भला यह कैसे हो सकता है ?

संता :- हो क्यों नहीं सकता ? क्या मैं तुम्हारे साथ नहीं रहता?

Tuesday, February 22, 2011

Jokes in hindi of Santa Banta



संता- यार...एक बात बता, शादी और फोन में कौन-सी बात एक जैसी होती है?

बंता- मुझे नहीं पता, तू ही बता दें।

संता- यही कि शादी में भी कभी-कभी गलत नंबर लग जाता है!


****************************************

संता कंजूस अपनी पत्नी से- जाओ तो, पड़ोस के शर्माजी के यहां से बाम मांग लाओ। सिर दर्द कर रहा है। 

बंतानी- वो लोग नहीं देंगे।

संता कंजूस- हां शायद, बहुत कंजूस हैं वे। चल एक काम कर, फ़िर अपनी आलमारी से ही निकाल ला।


****************************************

संता :- कल एक प्यारी सी लड़की से मेरी मुलाक़ात हुई। वह इतनी सुंदर थी कि मैं दीवाना हो गया और उससे आई लव यू कह दिया।

बंता :- वाह यार तूने तो कमाल कर दिया, वैसे लड़की ने क्या कहा ?

संता :- लड़की बोली , मेरी चप्पल का साइज़ पता है क्या ?

बंता :- हुंअ ... इन लड़कियों के साथ यही दि़क्क़त है। ज़रा सी जान - पहचान हुई नहीं कि तोहफ़ा मांगना शुरू कर देती हैं...


Monday, February 21, 2011

Santa Banta hindi Jokes in hindi



संता और बंता कई सालों बाद मिले.

संता – यार तेरे बच्चों पप्पू और मुन्नी के क्या हालचाल हैं ?

बंता - भाई, पप्पू पास हो गया और मुन्नी बदनाम हो गई …. !

****************************************

संता:- शाहरुख खान की फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से क्या शिक्षा मिलती है।

बंता:- उम्मीद मत हारो, शादी के बाद भी लड़की पट सकती है!


****************************************



संता अपने दोस्त बंता से- यार मुझे लगता है, उम्र बढ़ने के साथ-साथ मेरी ताक़त भी बढ़ती जा रही है।

बंता- तुम्हें यह कैसे पता चला?

संता- देखो, दस साल पहले मैं बीस रुपए की चीनी बड़ी मुश्किल से उठा पाता था, लेकिन अब इतने रुपए की ही चीनी आसानी से उठा लेता हूं।

Sunday, February 20, 2011

joke for the day | short joke - knock knock joke


मेरी जादुई घड़ी कह रही है की तुमने Underwear नही पहनी है.


अरे तुमने तो पहनी है. लगता ही की ये घड़ी एक घंटा आगे चल रही है



****************************************



एक ड्राईवर की सीट के पीछे लिखा था -

”अगर खुदा ने चाहा तो मंजिल तक पहुंचा दूंगा,

अगर नजर चूकी तो माँ कसम, खुदा से ही मिला दूंगा … !”




****************************************


पालतू कुत्ते की मौत पर घबराएँ नौकर को सांत्वना देते हुए मालिक बोला- मत रोओ, जाने वाले को कौन रोक सकता है? तुम इतना दुखी क्यों हो रहे हो?


नौकर- क्या करूँ ! अब जुठे बर्तनों को साफ करने में मेरी मदद कौन करेगा।





Saturday, February 19, 2011

Santa and Banta jokes in hindi



लड़की :- मेरी एक-एक सांस पर एक-एक लड़का मरता है.

लड़का :- तो कोई अच्छा सा टूथपेस्ट क्यों नहीं इस्तेमाल करती ?


****************************************

बंता (रात को):- कितना टाइम हुआ है?

संता ने सड़क से पत्थर उठाया और सामने वाले घर की खिड़की पर मारा

बूढ़ी औरत:- रात के 1 बजे किसका दिमाग खराब हुआ है

****************************************

संता (बंता, से):- कॉलेज में तुमने कौन-से दो मुश्किल काम सीखे।

बंता:- पहला, दांतों से शराब की बोतल खोलना और दूसरा, बाइक चलाते हुए भी एक तीली में सिगरेट सुलगा लेना।

Friday, February 18, 2011

Jokes of santa banta in hindi



एक ट्रक दूसरे ट्रक को खींच रहा था।

संता देख कर हंसकर लोटपोट होके गिर पड़ा और बोला:- 
एक रस्सी का टुकड़ा उठाने के लिये दो दो ट्रक!!

****************************************

संता (बंता से)- तुम जानते ही हो कि मैं कितनी मेहनत करके नीचे से ऊपर आया हूं।

बंता (संता से)- क्यों नहीं, पहले तुम बूट पॉलिश किया करते थे और अब सिर पर तेल मालिश का काम करते हो।

****************************************



बंता:- मरते वक्‍त आदमी को क्‍या देना चाहिए.

संता:- बिरला सीमेंट क्यूँ कि इस सीमेंट में जान है.


Thursday, February 17, 2011

Santa Banta jokes in hindi

संता :- क्या बात है, आजकल तुम्हारी प्रेमिका अक्सर चुप-चुप ही रहती है? तुमने उसे डाँटा क्या?

बंता :- नहीं यार! मेरी क्या मजाल है जो मैं उस डाँट सकूँ। दरअसल हुआ यूँ कि एक दिन हम दोनों फोटो खिंचवा रहे थे, तो फोटोग्राफर ने मेरी प्रेमिका से कहा 'जब आप चुप रहती हैं, तो एकदम कैटरीना की तरह दिखती है।'

****************************************

संता (बंता से):- देख मेरा घर में कितना जलवा है, मेरी बीवी मेरा नाम लेकर नहीं बुलाती.
बंता:- नाम नहीं लेती तो क्‍या कहती है?
संता:- वो मुझे 'एजी' कहकर बुलाती है.
बंता:- ओह समझ गया, वो तुम्‍हें शॉर्ट फॉर्म में बुलाती है.
संता:- तो फुलफॉर्म क्‍या है?
बंता:- 'एजी' का मतलब अबे गधे.


****************************************

संता ने बंता से पूछा:- तुम पोस्टपेड के बजाये प्रीपेड क्यों इस्तेमाल करते हो?

बंता:- प्रीपेड के बहुत फायदे हैं, इसमें कॉल के बाद बिल बढ़ने के बजाये कम होता जाता है।


Wednesday, February 16, 2011

Jokes of Santa and Banta



एक बार संता सिंह अपनी पत्‍नी प्रीतो के साथ पार्क में बैठे थे. 
देखते ही देखते मोबाइल की बातें शुरू हो गईं...

संता:- अगर तू मोबाइल होता तो तुझे ऊपर की जेब में रखता, सीने से लगाता.
प्रीतो:- अगर तुम रिंगटोन होते तो तुम्‍हें दिन भर सुनती रहती.
संता:- अगर तू कॉल होती तो तुझे कभी मिस नहीं होने देता.
प्रीतो:- अगर तुम एसएमएस होते हमेशा तुम्‍हें सेव करके रखती, जब मन करता तब पढ़ती.
संता:- अरे कंजूस, मुझे सेव ही करके रखती या अपनी किसी सहेली को फॉरवर्ड भी करती.

****************************************



संता- देख यार, तेरी गर्लफ्रेंड का एसएमएस आया है, लिखा है- 'कोई पत्थर से ना मारे मेरे दीवाने को'

बंता- आगे क्या लिखा है, जल्दी पढ़ ना...!

संता- आगे लिखा है.... इक्कीसवीं सदी है, बम से उड़ा दो साले को...।


****************************************



बंता – तुझे अपना लैपटॉप बड़ा करवाना है ?

संता – हाँ यार …… ?

बंता – तो फिर इसमें से विंडोज़ निकलवा दे और दरवाजे फिट करवा दे …. !!!

Tuesday, February 15, 2011

Jokes santa banta - संता बंता



संता :-  मेरे पास 20 हजार रुपये थे. मैंने सोचा घर में बिना कुत्ता रखे इतना पैसा नहीं रखना चाहिए। 
बंता :-  फिर अपने क्या किया ?
संता :-  20 हजार का कुत्ता खरीद लिया।

****************************************

संता के घर लड़की ने जन्म लिया
बंता:- जब लड़की बड़ी होगी तो लड़के उसे छेड़ेंगे
संता:- मैंने इसका इंतजाम कर दिया है
बंता:- बता क्या?
संता:- लड़की का नाम दीदी रख दिया है।

****************************************


संता (बंता से)- यह दो हजार का चेक किसे भेज रहे हो?
बंता (संता से)- अपने छोटे भाई को।
संता- लेकिन चेक पर तुमने साइन तो किए ही नहीं।
बंता- मैं अपना नाम गुप्त रखना चाहता हूं।

Monday, February 14, 2011

Happy Valentines Day - Hindi Love Messages

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी,

मुस्कुराके गम भुलाना ज़िंदगी,

जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,

                     हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...


**************Happy Valentines Day***************



बदलना आता नही हमको मौसमो की तरह

हर एक रूप मैं तेरा इंतेज़ार करते हैं

ना तुम समेट सकोगी जिसे क़यामत तक

कसम तुम्हारी तुम्हे इतना प्यार करते हैं.


**************Happy Valentines Day***************



तलाश करो कोई तुम्हे मिल जाएगा,

मगर हमारी तरह तुम्हे कौन चाहेगा,

ज़रूर कोई चाहत की नज़र से तुम्हे देखेगा,

मगर आँखें हमारी कहाँ से लाएगा..!!


**************Happy Valentines Day***************



रूठी हुई आँखों में इंतेज़ार होता है,

ना चाहते हुए भी प्यार होता है,

क्यूँ देखते हैं हम वो सपने,

जिनके टूटने पर भी उनके


सच होने का इंतेज़ार होता है.


Happy Valentines Day - Love Messages in Hindi

यूँ मिले कि मुलाकात

ना हो सकी,

होंठ खुले मगर

कोई बात ना हो सकी,

मेरी खामोश निगाहें हर बात कहगयी,

और उनको शिकायत है कि बात ना हो सकी.


**************Happy Valentines Day***************


बीते पल वापस ला नही सकते

सूखे फूल वापस खिला नही सकते

कभी कभी लगता है आप हमें भूल गये

पर दिल कहता है कि आप हमें भुला नही सकते.


**************Happy Valentines Day***************


पानी मैं पत्‍थर मत फेको

कोई पानी पिता है

पानी मैं पत्थर मत फेको

कोई पानी पिता है

अपने चेहरे पर मुस्कुराहट सजाए रखा करो

कोई इसी मुस्कान के लिए जीता है


**************Happy Valentines Day***************


कुछ बीते पल की यादें सजाए रखना

कुछ आनेवाले पल से आरज़ू लगाए रखना

ये पल तो यूँ ही आते जाते रहेंगे

बस होटो पे अपनी मुस्कुराहट बनाया रखना.

Happy Valentines Day - Valentines Day Messages

ज़ख़्म देने का अंदाज़ कुछ ऐसा है ,

ज़ख़्म देकर पूछते हैं अब हाल कैसा है ,

किसी एक से गिला क्या करना यारो ,

            सारी दुनिया का मिज़ाज एक जैसा है.

**************Happy Valentines Day***************


यादों की परछाई में अब तो आए तेरा ही चेहरा

तू अभी तक इस बात से है अंजान मैं हूँ दीवाना तेरा

इज़हार-ए-मोहब्बत करनेको तो बहुत बार सोचा मैने

पर हर बार तेरे ही अक्स ने रोका है रास्ता मेरा


**************Happy Valentines Day***************



उम्मीद का बल्ब ना Fuse करो,

मत अपना मंन Confuse करो,

इस valentine day पर मुझको,

तुम लाइफ पार्ट्नर Choose करो.


**************Happy Valentines Day***************



ज़रूरत ही नई अल्फ़ाज़ की,

प्यार तो चीज़ है बस एहसास की,

पास होते तो मंज़र ही क्या होता,

दूर से ही खबर है हमे आपकी हर साँस की...

Be My Valentine!!!

Sunday, February 13, 2011

Hindi Poems for valentines day, valentines Messages

लम्हे ये सुहाने साथ हो ना हो,
कल मे आज जैसी कोई बात हो ना हो,
आपका प्यार हमेशा इस दिल में रहेगा,
चाहे पूरी उमर मुलाक़ात हो ना हो..

*****************************

की थी शुरुआत एक छोटे से मज़ाक से
मज़ाक दर्द बन जाएगा मालूम ना था
समझते थे जिसे हम अपना यार
वो एक दिन प्यार बन जाएगा मालूम ना था

*****************************

जान है मुझको जिंदगी से प्यारी,
जान के लिए करदूँ कुर्बान यारी,
अब तुमसे क्या छुपाना…
तुम ही तो हो ना जान हमारी…

*****************************

फूल बनकर मुस्कुराना ज़िंदगी,
मुस्कुराके ग़म भूलना ज़िंदगी,
जीत कर कोई खुश हो तो क्या हुआ,
हार कर खुशिया मानना भी ज़िंदगी...

Saturday, February 12, 2011

Love Messages in Hindi - Valentines Day & poems for valentines day

जब भी ये दिल उदास होता है
जाने कौन आस पास होता है
क़िस्सी को ढूंडती है ये नज़र
किसी के ना होने का अहसास होता है
जो रोज़ करे मुझ को SMS प्यारे
वो शक्स भी बड़ा ख़ास होता है

*****************************

होंठ कह नही सकते जो फसाना दिल का,
शायद नज़र से वो बात हो जाए.
इस उमीद में करते हैं इंतज़ार रात का,
क़ि शायद सपने में मुलाक़ात हो जाए...

Happy Valentine's day...

*****************************


मुद्दत से थी जिन से मिलने की आस,
ख्वाइश-ए-दीदार को अपने दिल में दबा दिया,
क्सि ने दी खबर उन के आने की रात को,
इतना किया चिराग कि घर तक जला दिया…

*****************************


अजीब सी कशिश है आपमें, की हम आपके ख़यालों मे खोए रहते है
ये सोच कर कि आप ख़्वाबो मे आओगे , हम दिन मे भी सोया करते है.

Friday, February 11, 2011

Hindi Valentines Day Messages

जब तन्हाई मे आपकी याद आती है,
होंठो पे एक ही फरियाद आती है...
खुदा आपको हर खुशी दे,
क्योंकि आज भी हमारी हर खुशी आपके बाद आती है..

*****************************

जब खामोश आँखो से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरुवात होती है
तुम्हारे ही ख़यालो में खोए रहते हैं
पता नही कब दिन कब रात होती है

*****************************

काश मे ऐसी ग़ज़ल लिखूं तेरी याद में,
तेरा अक्स नुमाया हो हर अल्फ़ाज़ में,
तेरे लिए ऐसे मोटी सजाओं अल्फाज़ो की सोरात में
जिस का ना ज़िक्र हो किसी किताब में…

*****************************

कशिश होनी चाहिए किसी को याद करने की,
लम्हे तो अपने आप मिल जाएँगे,
वक़्त होना चाहिए किसी को मिलने का,
बहाने तो अपने आप ही मिल जाएँगे.

Popular Posts

Blog of the Day - Daily Update